20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव जिहाद: धर्म परिवर्तन कर चुकी प्रिया पढ़ती थी नमाज, ग्रामीणों ने खोला शमशाद की चार बीवियों का राज

Highlights - ग्रामीणों ने खोले हत्यारोपी अमित उर्फ शमशाद से जुड़े अहम राज - ग्रामीणों का दावा, हत्यारे शमशाद की तीन-चार बीवियां हैं - पुलिस ने बुलडोजर चलाकर तोड़ा मकान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jul 24, 2020

meerut_1.jpg

मेरठ. परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल में लव जिहाद में हुई मां-बेटी की हत्या के बाद चौंकाने वाले राज खुल रहे हैं। भूड़बराल के ग्रामीण खुद ही कातिल अमित उर्फ शमशाद से जुड़े राज खोल रहे हैं। पूर्व ग्राम प्रधान रहीसुद्दीन ने बताया कि जिस प्रिया और उसकी बेटी की हत्या हुई है। उसने धर्म परिवर्तन कर लिया था। प्रिया घर पर नमाज आदि भी पढ़ती थी। पूर्व प्रधान की बात पर भरोसा करें तो प्रिया हालातों से समझौता कर चुकी थी और उसी परिस्थिति में रहना शुरू कर दिया था। अब सवाल यह उठता है कि जब सब कुछ ठीक था तो फिर उसकी व बेटी की हत्या करने की वजह क्या बनी?

यह भी पढ़ें- मां-बेटी की हत्या कर शवों को बेडरूम गाड़ने वाले कातिल को 24 घंटे में पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त

कत्ल के दौरान चला रखी थी बुक-बाइडिंग मशीन

शमशाद ने अपने घर में ही बुक-बाइडिंग की मशीन लगा रखी थी। चर्चा है कि जिस रात शमशाद ने दोनों का कत्ल किया। उस रात वारदात के दौरान उसने बुक-बाइडिंग की मशीन चला रखी थी। इसी मशीन की आवाज़ में मां-बेटी की चींखे दब गई थीं। पूर्व प्रधान रहीसुद्दीन का यह दावा है कि हत्यारें शमशाद की तीन-चार बीवियां और हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर उसके पास इतनी सारी बीवियों को रखने के लिए पैसे कहां से आते थे। भूड़बराल में भी उसका मकान काफी आलीशान बना हुआ था। ऐसे मेें सवाल उठता है कि पेशे से बुक बाइडिंग का काम करने वाले शमशाद के पास मकान बनाने के लिए इतने रुपए आए कहां से। इसके अलावा वह तीन-चार बीवियों का खर्च किस तरह उठाता था।

35 लाख में कर दिया था मकान का सौदा

बताया जा रहा है कि शव को गाड़ने के बाद शमशाद मकान का सौदा करना चाहता था, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए तय कर रखी थी। यानी इस बात का अंदेशा है कि वह हत्या के बाद घर बेचकर कहीं भागने की फिराक में था। रहीसुद्दीन बताते हैं कि वह कब आता था, कब जाता था, किसी को नहीं पता था। उसने चार साल पहले यह मकान बनवाया था। हो सकता है प्रिया को रास्ते से हटाने के लिए उसे दूसरी बीवी ने उकसाया हो। प्रिया ने तो नमाज पढ़नी शुरू कर दी थी। वह उर्दू भी पढ़ना सीख रही थी।

जमीन खोदकर निकाली थी मां-बेटी की लाश

शमशाद ने प्रिया व उसकी नौ साल की बेटी कशिश की हत्या करने के बाद उनकी लाशों को घर के कमरे में ही दफन कर दिया था। इसके बाद वह लगातार यहां पर आता-जाता रहा। पुलिस ने शमशाद से मिली जानकारी के बाद बेडरूम की फर्श खोदकर लाश को बाहर निकाला था। लाश पूरी तरह से कंकाल मे परिवर्तित हो चुकी थीं।