2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News – सुधर रहे हालात, 60 दिन बाद पहली बार घाट नहीं पहुंचा कोई कोरोना संक्रमित शव

Patrika Positive News - मेरठ स्थित सूरज कुंड श्मशान घाट में कोरोना संक्रमण के चलते कम पड़ने लगी थी जगह, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा था 12 घंटे का इंतजार

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 31, 2021

surajkund-meerut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ.Patrika Positive News - मेरठ का सूरज कुंड श्मशान घाट (Surajpur Crematorium) कोरोना महामारी की दूसरी लहर का गवाह रहेगा। पिछले दो महीने में कोरोना संक्रमितों के इतने शव जलाए गए कि शमशान घाट में जगह ही कम पड़ गई। श्मशान घाट में शवों की स्थिति ऐसी थी कि उनको जलाने के लिए कम से कम 12 घंटे की वेटिंग मिल रही थी, लेकिन अब पिछले 60 दिनों में पहली बार एक ऐसा दिन आया, जब श्मशान घाट पर एक भी कोरोना संक्रमित शव नहीं पहुंचा। यह बड़ी राहत की बात है।

यह भी पढ़ें- महामारी में जीवन और जीविका बचाने की कोशिश में योगी सरकार, करोना से ऐसे लड़ रही जंग

उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने में सूरजकुंड श्मशान घाट पर चिता जलाने की जगह कम पड़ गई थी। वह बुरा वक्त अब गुजर चुका है। करीब दो माह बाद रविवार का पहला ऐसा दिन रहा। जब एक भी कोरोना संक्रमित शव सूरजकुंड अंतिम संस्कार के लिए नहीं आया। गंगा मोटर कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार, रविवार को कुल पांच शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। से सभी शव नान कोविड थे। पांचों शवों का अंतिम संस्कार परंपरानुसार कराया गया।

पदाधिकारियों के अनुसार, सूरज कुंड श्मशान घाट पर 25 अप्रैल से सात मई के बीच सबसे अधिक कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। सात मई के बाद से कोरोना संक्रमित शवों का ग्राफ नीचे आना शुरू हुआ था, जो 25 मई से निरंतर कोरोना संक्रमित एक या दो शव तक आ गया था। रविवार को यह स्थिति शून्य हो गई। हालांकि कमेटी का कहना है कि कर्मचारी पीपीई किट में ही रहेंगे। प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही शवों का अंतिम संस्कार अभी कराया जाएगा।

बाले मियां में नौ शव दफनाए गए

उधर, नौचंदी स्थित हजरत बाले मियां कब्रिस्तान में कुल नौ शव दफनाए गए, जिसमें से एक भी शव कोरोना संक्रमित नहीं था। यह जानकारी कब्रिस्तान के प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद अशरफ ने दी है।

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन को लेकर एक गांव बना आत्मनिर्भर, देखें कैसे प्राणवायु के लिए इस पेड़ के नीचे इकट्ठा होता है पूरा गांव