
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. अब Driving License बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा लाइसेंस की परीक्षा देने के लिए लंबी तारीख का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत आप घर पर अथवा नजदीकी साइबर कैफे या फिर जनसेवा केंद्र में आवेदन करने के बाद ऑनलाइन मोड में परीक्षा दे सकेंगे। इसके बाद डाक के जरिए आपका लाइसेंस घर पर पहुंच जाएगा। मेरठ में जल्द ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी भी लगभग पूरी की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। जरूरी कागजों की जांच, बायोमीट्रिक फोटो व हस्ताक्षर के लिए आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है। विभाग की ओर से आरटीओ कार्यालय के कक्ष में ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाती है। प्रतिदिन 300 स्लॉट बुक होते हैं और 350 रुपये शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा बाहर दलालों के दलदल में फंसना पड़ता था वो अलग। इससे लोगों को अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है। हालांकि, अब नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पब्लिक डोमेन में जाने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। कहीं भी डेट लेकर परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी भी मिल गई है। लेकिन, अभी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले माह से नई व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसके तहत लर्निंग डीएल बनवाने के लिए किसी भी इंटरनेट कैफे या घर पर ही ऑनलाइन परीक्षा दी जा सकेगी। आरटीओ मेरठ डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएल बनाने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाना है। अब आरटीओ दफ्तर आने की जरूरत लोगों को नहीं पड़ेगी। लोग घर बैठे अथवा किसी साइबर कैफे से आवेदन करने के बाद वहीं से परीक्षा भी दे सकेंगे। इस प्रक्रिया से कार्य में पारदर्शिता भी आएगी।
दलालों से मिलेगी मुक्ति
अक्सर लोग आरोप लगाते हैं कि आरटीओ कार्यालय में काम कराने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ता है। लोगों की सहूलियत और काम में पारदर्शिता के लिए सरकार की ओर से कवायद की जा रही है। विभाग के अधिकारी इसकी तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द शासन से निर्देश मिलने के बाद नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
Published on:
27 Jun 2021 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
