
मेरठ। निर्भया (Nirbhaya) के चारों गुनाहगारों (4 Culprits) को मेरठ (Meerut) का पवन जल्लाद (Pawan Jallad) ही फांसी (Hanging) देगा। अब उन चर्चाओं पर विराम लग गया है कि जिनमें पवन को रिजर्व में रखने की बात कही जा रही थी। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से मेरठ जिला जेल प्रशासन (Meerut Jail) से सम्पर्क किया गया है और पवन जल्लाद को तैयार रखने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि दो दिन में पवन का दिल्ली (Delhi) से बुलावा आ सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया के गुनाहगारों की याचिका खारिज कर दी है। इसलिए चारों गुनाहगारों की फांसी तय तारीख 22 जनवरी को सुबह सात बजे होगी। पवन जल्लाद के लिए दिल्ली सरकार ने मेरठ जेल प्रशासन से सम्पर्क किया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय के अनुसार पवन ही निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देगा। उसे रिजर्व में नहीं रखा जाएगा। अभी तक पवन को रिजर्व में रखने की बात कही जा रही थी। उन्होंने बताया कि पवन को दो दिन बाद दिल्ली भेजा जा सकता है। वह वहां पहुंचकर फांसी की रिहर्सल करेगा।
इसी बीच, पवन जल्लाद की सुरक्षा बढ़ दी गई है। कांशीराम आवासीय योजन के निवासी पवन जल्लाद के घर पर सुरक्षा मिली हुई है। साथ ही उसके घर पर हाजिरी ली जा रही है। एक बंदी रक्षक रोजाना घर जाकर उसकी हाजिरी दर्ज कर रहा है। जेल में पवन को मानसिक रूप से तैयार किया गया है। हालांकि पवन को निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी देने का ट्रायल कर चुका है। इसलिए वह पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार है और दिन बाद दिल्ली बुलावे पर जा सकता है।
Published on:
15 Jan 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
