25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी के लिए पवन जल्लाद तैयार, दो दिन में आ सकता है बुलावा

Highlights दिल्ली सरकार ने मेरठ जेल प्रशासन से सम्पर्क साधा पवन जल्लाद को रिजर्व में रखने की चर्चाओं पर विराम बढ़ाई गई सुरक्षा, अब घर पर ही हो रही पवन की हाजिरी  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। निर्भया (Nirbhaya) के चारों गुनाहगारों (4 Culprits) को मेरठ (Meerut) का पवन जल्लाद (Pawan Jallad) ही फांसी (Hanging) देगा। अब उन चर्चाओं पर विराम लग गया है कि जिनमें पवन को रिजर्व में रखने की बात कही जा रही थी। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से मेरठ जिला जेल प्रशासन (Meerut Jail) से सम्पर्क किया गया है और पवन जल्लाद को तैयार रखने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि दो दिन में पवन का दिल्ली (Delhi) से बुलावा आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार, घने कोहरे के कारण बढ़ी ठिठुरन

सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया के गुनाहगारों की याचिका खारिज कर दी है। इसलिए चारों गुनाहगारों की फांसी तय तारीख 22 जनवरी को सुबह सात बजे होगी। पवन जल्लाद के लिए दिल्ली सरकार ने मेरठ जेल प्रशासन से सम्पर्क किया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय के अनुसार पवन ही निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देगा। उसे रिजर्व में नहीं रखा जाएगा। अभी तक पवन को रिजर्व में रखने की बात कही जा रही थी। उन्होंने बताया कि पवन को दो दिन बाद दिल्ली भेजा जा सकता है। वह वहां पहुंचकर फांसी की रिहर्सल करेगा।

यह भी पढ़ेंः हाइवे पर टोल वसूली को लेकर ट्रांसपोर्टरों का फूटा गुस्सा, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

इसी बीच, पवन जल्लाद की सुरक्षा बढ़ दी गई है। कांशीराम आवासीय योजन के निवासी पवन जल्लाद के घर पर सुरक्षा मिली हुई है। साथ ही उसके घर पर हाजिरी ली जा रही है। एक बंदी रक्षक रोजाना घर जाकर उसकी हाजिरी दर्ज कर रहा है। जेल में पवन को मानसिक रूप से तैयार किया गया है। हालांकि पवन को निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी देने का ट्रायल कर चुका है। इसलिए वह पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार है और दिन बाद दिल्ली बुलावे पर जा सकता है।