
ब्लास्ट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) मेरठ मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर के लोग गुरुवार को उस समय दहल गए जब लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनीं। धमाके की आवाज सुनकर हजारों लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इसके बारे में एक-दूसरे से पूछने लगे। इसी दौरान लोगों को पता चला कि धमाका हस्तिनापुर से करीब 20-25 किलोमीटर दूर बिजनौर जिले के चांदपुर में हुआ है।
बिजनौर में हुए इस धमाके की गूंज जलीलपुर से चांदपुर और बास्टा से लेकर 20 से 25 किलोमीटर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि धमका इतना तेज था कि दुकान व मकान तक दहल गए। एकाएक दुकानदार व लोग सड़कों पर आ गए। इस दौरान कुछ देर के लिए भूकंप जैसी स्थिति बन गई। धमाके को लेकर रहस्य की स्थिति बनी हुई है। उधर पुलिस-प्रशासन भी धमाके को लेकर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। सभी के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर यह धमाका कैसा था? कुछ लोग इसे खगोलीय घटना या परीक्षण मान रहे हैं। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दूर तक धमाके का रहस्य बना हुआ हैं। पुलिस भी धमाके का पता लगाने के लिए दौड़ती रही।
एसडीएम मवाना का कहना है कि धमाका हस्तिनापुर तक सुना गया है। खादर क्षेत्र में पुलिस टीमों को जंगल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग इसे प्लेन क्रैश की संभावना जता रहे हैं तो कुछ खगोलीय घटना मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि खादर क्षेत्र के कई गांवों में आज गुरुवार की शाम को तेज धमाके जैसी आवाज से लोग सहम गए।
Updated on:
04 Jun 2021 04:32 pm
Published on:
04 Jun 2021 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
