2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! इस शहर में कोरोना से नहीं, अन्य बीमारियों से हर रोज हुई 15 मौत

Highlights: -मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से ज्यादा अन्य रोगों से अधिक मौत हुई है -नगर निगम से 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच 452 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं -20 मार्च से 8 मई के बीच कोरोना से केवल 10 मौत हुई हैं

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

May 08, 2020

208197-death-mystery.jpg

death

मेरठ। इस समय कोरोना संक्रमण के चलते मेरठ में 10 मौतें हो चुकी हैं। लेकिन अगर मेरठ में पिछले एक महीने में हुई मौतों पर नजर डाले तो 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक विभिन्न बीमारियों से 452 मौत हो चुकी हैं। यानी औसतन 15 मौतें प्रतिदिन। इन मौतों का कारण कोरोना नहीं अन्य बीमारियां भी रही। इन बीमारियों में सर्वाधिक निमोनिया, हार्ट, ब्रेन स्ट्रोक, अस्थमा और किडनी फैल्योर है।

यह भी पढ़ें : शराब बेचकर कमाई गई 6 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सील

नगर निगम से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से ज्यादा अन्य रोगों से अधिक मौत हुई हैं। नगर निगम से 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच 452 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। 20 मार्च से 8 मई के बीच कोरोना से केवल 10 मौत हुई हैं। 443 मौत दूसरे कारणों से हुई हैं। दरअसल, मौत का एक बड़ा कारण निमोनिया भी है। इसके अलावा हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, अस्थमा अटैक, किडनी फेल्योर से भी मौत हुई हैं। वायरल फीवर भी घातक रहा है।

यह भी पढ़ें: Deoband में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस से युवकों ने की मारपीट

मेरठ के लिए स्वाइन फ्लू बीमारी भी घातक रही है। इससे भी कई मौतें हो चुकी हैं। देखा जाए तो कोरोना से 30 फीसद मरीज ठीक हो लौट चुके हैं। कोरोना को लेकर दशहत है। लोग भय से घबराए हुए हैं। यह समय भयभीत होने का नहीं, बल्कि सावधान और सतर्क रहते हुए कोरोना से लड़ने का है। मेरठ के आंकड़े देखें तो कोरोना का संक्रमण भले ही चिंताजनक है, लेकिन इससे छावनी में केवल दो मौत हुई हैं। अन्य बीमारियों से कहीं अधिक लोग मरे हैं।