
मेरठ. मेरठ और एनसीआर में शुक्रवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों मे इजाफा हो गया। बता दें कि इस समय पिछले 15 दिन में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर है। मेरठ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।
घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, शुक्रवार को एनसीआर और मेरठ में पेट्रोल आज 30 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 86.95 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं देश के दूसरे बड़े शहरों जैसे मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 93.49 रुपये हो गया। जबकि कोलकाता में 29 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 88.30 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में इसकी कीमत 26 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 89.39 रुपये का बिक रहा है।
वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 30 पैसे चढ़कर 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। बता दें कि क्रूड आयल में की दरों में बढोतरी का असर डीजल और पेट्रोल के दामों पर पड़ रहा है। इस समय अमेरिका से ट्रंप के जाने के बाद भी क्रूड आयल के दामों में अंतराष्ट्रीय वृद्धि हुई है, जिसके चलते दाम बढ़ रहे हैं। इसका असर पूरे विश्व के देशों पर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अगर इसी तरह से क्रूड आयल के दामों में वृद्धि होती रही तो पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं।
Published on:
05 Feb 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
