
यूपी के मेरठ में पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फोटो: वीडियो ग्रैब
मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी ग्रामीण डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात थाना जानी क्षेत्र अंतर्गत भोले की झील के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। इस पर उन्होंने भागने की कोशिश की। इसके बाद अन्य पुलिस टीमों को सतर्क किया गया।
पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। उसकी पहचान गुलशन चौधरी के रूप में हुई है, जो थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घायल गुलशन के अलावा उसके छह अन्य साथीअभिषेक, अर्जुन उर्फ जग्गा, अश्विनी, आर्य, अंश और अभय कौर को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन सभी ने 26 मई की रात जानी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन से लूटपाट की थी। इस दौरान उन्होंने सेल्समैन से मारपीट की और फायरिंग भी की थी।
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चार अवैध पिस्तौल, पेट्रोल पंप लूट में प्रयुक्त दो बाइक, लूटे गए ₹3500 नकद और अलग-अलग स्थानों से लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य आपराधिक मामलों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली गई है।
Published on:
30 May 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
