2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunil Bharala threat case : दिल्ली के बाटला हाउस में दो लाख में तय हुई थी सुनील भराला धमकी डील

Sunil Bharala threat case उप्र के श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील भराला को परिवार सहित जान से मरने की धमकी का प्लान दिल्ली के बाटला हाउस में बनाया गया था। धमकी देने वाला युवक मेरठ का निवासी है और उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दो हजार में नया सिम खरीदकर गाजियाबाद से फोन करके धमकी दी थी। आरोपी को उसके भाई सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं धमकी दिलवाने वाले की तलाश में पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 15, 2022

दिल्ली के बाटला हाउस में बना था उप्र श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी का प्लान

दिल्ली के बाटला हाउस में बना था उप्र श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी का प्लान

Sunil Bharala threat case प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी गाजियाबाद से दी थी। धमकी के लिए डील दिल्ली के बाटला हाउस में फाइनल हुई थी। थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर निवासी अतीब को दो लाख रुपये में हायर किया था। वहीं एसएसपी ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसके बाद अतीब ने दो हजार रुपये में सिम खरीदा उसके बाद सुनील भराला को धमकी दी। पुलिस ने अतीब और उसके भाई को हिरासत में लिया है। धमकी दिलाने वाले की धरपकड़ को पुलिस की टीम ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। गत दस सितंबर को सुनील भराला अपने परिजनों के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में भराला के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से धमकी भरी काल आई।


फोन करने वाले ने दो मिनट 44 सेकेंड बात की। फोन करने वाले ने भराला से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए परिजनों सहित जान से मारने की धमकी दी। भराला ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मामले की शिकायत की। बताया कि गाजियाबाद में एक कंपनी को जमीन आवंटन के मामले में सुनील भराला ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव लिखित रूप से शिकायत की थी। जिसके बाद इस पर शासन की ओर से कमेटी जांच कर रही है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने कंपनी की जांच वापस लेने के लिए धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : उप्र श्रम कल्याण बोर्ड परिषद अध्यक्ष को मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के करीम नगर निवासी अतीब ने फर्जी आइडी पर सिम खरीद था और गाजियाबाद जाकर धमकी दी थी। अतीब की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली के बाटला हाउस में सुनील भराला को धमकी देने की डील तय हुई थी। उसके लिए अतीब को दो लाख रुपये की रकम दी गई थी। अतीब ने रकम लेकर कर्ज उतार दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।