
दिल्ली के बाटला हाउस में बना था उप्र श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी का प्लान
Sunil Bharala threat case प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी गाजियाबाद से दी थी। धमकी के लिए डील दिल्ली के बाटला हाउस में फाइनल हुई थी। थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर निवासी अतीब को दो लाख रुपये में हायर किया था। वहीं एसएसपी ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसके बाद अतीब ने दो हजार रुपये में सिम खरीदा उसके बाद सुनील भराला को धमकी दी। पुलिस ने अतीब और उसके भाई को हिरासत में लिया है। धमकी दिलाने वाले की धरपकड़ को पुलिस की टीम ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। गत दस सितंबर को सुनील भराला अपने परिजनों के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में भराला के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से धमकी भरी काल आई।
फोन करने वाले ने दो मिनट 44 सेकेंड बात की। फोन करने वाले ने भराला से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए परिजनों सहित जान से मारने की धमकी दी। भराला ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मामले की शिकायत की। बताया कि गाजियाबाद में एक कंपनी को जमीन आवंटन के मामले में सुनील भराला ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव लिखित रूप से शिकायत की थी। जिसके बाद इस पर शासन की ओर से कमेटी जांच कर रही है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने कंपनी की जांच वापस लेने के लिए धमकी दी थी।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के करीम नगर निवासी अतीब ने फर्जी आइडी पर सिम खरीद था और गाजियाबाद जाकर धमकी दी थी। अतीब की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली के बाटला हाउस में सुनील भराला को धमकी देने की डील तय हुई थी। उसके लिए अतीब को दो लाख रुपये की रकम दी गई थी। अतीब ने रकम लेकर कर्ज उतार दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
15 Sept 2022 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
