
मेरठ। दिवाली के बाद वेस्ट यूपी के कई जनपदों में वायु की गुणवत्ता खराब हो गई है। वायु जहरीली हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रिकार्ड स्तर पर पहुंच रही है। दिवाली के बाद एक्यूआई और स्माॅग के बढ़ने से बच्चों और बड़ों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दिवाली के बाद बुधवार को मेरठ जनपद के स्कूल खुले तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को मास्क पहनकर आने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि स्माॅग का असर अभी 48 घंटे तक बना रहेगा। एक्यूआई का स्तर भी बढ़ सकता है। हवा का रुख पूरी तरह शांत रहने से स्थिति खराब हो रही है।
एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा
पिछले चार दिनों में वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का स्तर लगातार बढ़ रहा है, यानी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। मेरठ शहर में सोमवार को एक्यूआई 352 था, जो मंगलवार को बढ़कर 379 हो गया है। इसमें शहर के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से उपर पहुंच गया है। शहर से कहीं अधिक देहात क्षेत्रों की स्थिति ज्यादा खराब रही।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी। पिछले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मौसम कार्यालय पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 94 और न्यूनतम आर्द्रता 65 प्रतिशत रही। बुधवार को मेरठ का सुबह का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
Published on:
30 Oct 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
