27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीले इंजेक्शन देकर पशुओं को देते थे मौत, फिर उनका मांस सप्लाई करते थे होटलों में

Highlights मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र से पकड़े गए गैंग के दो सदस्य जहरीले इंजेक्शन से मरे पशुओं की चोरी करते थे पूछताछ के बाद पुलिस आरोपियों के साथी तलाश रही  

2 min read
Google source verification
animals.jpg

मेरठ। मेरठ (Meerut) में ऐसे गिरोह (Gang) के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो जहरीले इंजेक्शन (Poisonous Injections) देकर पहले पशुओं (Animals) को मारते थे और फिर उन्हें चोरी कर लेते थे। इसके बाद इन मृत पशुओं (Dead Animals) का मांस (Meat) शहर के होटलों (Hotels) में सप्लाई करते थे। ब्रह्मपुरी पुलिस (Police) ने शाकिब और शोएब नाम के दो आरोपी पकड़े है, इनके पास से जहरीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Meerut: सुप्रीम कोर्ट के वकील पहुंचे पीड़ितों के घर, कहा- दोषी अधिकारियों को भिजवाएंगे जेल, देखें वीडियो

बुधवार की देर रात ब्रह्मपुरी पुलिस ने मेवला फाटक के पास घूम रहे दो युवकों को पकड़ा। दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाली जानकारी मिली। पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि वे पशुओं को चोरी करके उन्हें काटकर मांस सप्लाई का धंधा करते हैं। यह गिरोह सेंट्रो कार में चलता है। सड़क किनारे या घरों के बाहर बंधे पशुओं को जहरीले इंजेक्शन लगा देता है। पलभर में ही इन पशुओं की मौत हो जाती थी। इसके बाद वे इन पशुओं को सेंट्रो कार में पीछे की तरफ घुस देते थे। पशुओं को रखने के लिए इस गिरोह ने सेंट्रो कार की पीछे वाली सीट निकलवा रखी थी। उसमें डबल शॉकर लगवा रखे थे, जिससे गाड़ी ज्यादा दवाब पर भी नीचे न दबे और किसी को शक न हो। इसके बाद अपने ठिकाने पर पहुंचकर इन पशुओं को काटने के मांस को शहर के होटलों पर सप्लाई करते थे।

यह भी पढ़ेंः Meerut: बवाल के दौरान फायरिंग करने वालों की पहचान के बाद इनाम घोषित, पुलिस ने शुरू की घेराबंदी

होटलों पर मृत मास की सप्लाई करने के लिए इस गिरोह में कई और लड़के भी काम करते थे। ब्रह्मपुरी थाना इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शाकिब निवासी गुदड़ी बाजार और शोएब निवासी जैदी फार्म है। दोनों आरोपियो कर कब्जे से काले रंग की सेंट्रो कार व जहरीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने पशु चोरी की कई घटनाएं कुबूली हैं। इनके और सदस्यों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं।