
मेरठ। मेरठ (Meerut) में ऐसे गिरोह (Gang) के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो जहरीले इंजेक्शन (Poisonous Injections) देकर पहले पशुओं (Animals) को मारते थे और फिर उन्हें चोरी कर लेते थे। इसके बाद इन मृत पशुओं (Dead Animals) का मांस (Meat) शहर के होटलों (Hotels) में सप्लाई करते थे। ब्रह्मपुरी पुलिस (Police) ने शाकिब और शोएब नाम के दो आरोपी पकड़े है, इनके पास से जहरीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
बुधवार की देर रात ब्रह्मपुरी पुलिस ने मेवला फाटक के पास घूम रहे दो युवकों को पकड़ा। दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाली जानकारी मिली। पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि वे पशुओं को चोरी करके उन्हें काटकर मांस सप्लाई का धंधा करते हैं। यह गिरोह सेंट्रो कार में चलता है। सड़क किनारे या घरों के बाहर बंधे पशुओं को जहरीले इंजेक्शन लगा देता है। पलभर में ही इन पशुओं की मौत हो जाती थी। इसके बाद वे इन पशुओं को सेंट्रो कार में पीछे की तरफ घुस देते थे। पशुओं को रखने के लिए इस गिरोह ने सेंट्रो कार की पीछे वाली सीट निकलवा रखी थी। उसमें डबल शॉकर लगवा रखे थे, जिससे गाड़ी ज्यादा दवाब पर भी नीचे न दबे और किसी को शक न हो। इसके बाद अपने ठिकाने पर पहुंचकर इन पशुओं को काटने के मांस को शहर के होटलों पर सप्लाई करते थे।
होटलों पर मृत मास की सप्लाई करने के लिए इस गिरोह में कई और लड़के भी काम करते थे। ब्रह्मपुरी थाना इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शाकिब निवासी गुदड़ी बाजार और शोएब निवासी जैदी फार्म है। दोनों आरोपियो कर कब्जे से काले रंग की सेंट्रो कार व जहरीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने पशु चोरी की कई घटनाएं कुबूली हैं। इनके और सदस्यों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
Published on:
02 Jan 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
