24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मवाना बना मिनी सोती गंज, चोरी की गाड़ियों से लाखों के वारे-न्यारे करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Highlights - मवाना में पकड़ा गया वाहनों का मिनी कमेला- चोरी की गाड़ी के कागज बनाकर बेचने का करते थे धंधा- चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिंस बरामद

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Dec 06, 2020

meerut2.jpg

मेरठ. मेरठ सोती गंज में चोरी के वाहन खरीदने वाले कबाड़ियों पर शिकंजा कसा तो उन्होंने देहात के इलाके को अपना अड्डा बना लिया है। मवाना के इलाके में एसटीएफ और थाना पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के वाहनों की चेसिस और इंजन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफ से 18 लाख रुपए का सोना लूटा

एसओजी और थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशाल कार केयर सेन्टर पक्का तालाब मोड़ कस्बा में छापा मारकर चोरी के इंजन और चेसिस बरामद किए हैं। पकड़े गए सात आरोपी गैंग बनाकर चोरी की गाड़ियों के इंजन नम्बर, चेसिस नम्बर बदल कर खरीद फरोख्त करने का काम करते थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने जानकारी दी कि वे बाहर से चोरी की गाड़ियों को लाते थे और फिर उनके इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल कर बेच देते थे। पुलिस ने मौके से पुलिस ने चार सेन्ट्रो कार भी बरामद की हैं। इसके अलावा ये भी पूछताछ करने पर पता चला कि ये अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ियां खरीद लिया करते थे और फिर जाहिद, शादाब के माध्यम से विभिन्न स्थानों के कबाड़ियों से चोरी कि गाड़ियों के ठीक इन्जन खरीद कर पुरानी गाड़ियों के बेकार इंजन को निकालकर फिट करके अपने गिरोह के माध्यम से ग्राहक तलाश कर बेचते थे। पुलिस इनके और साथियों की तलाश में जुटी है। वहीं ये भी पता किया जा रहा है कि इन लोगों ने कितनी गाड़ियां चोरी कर बेची हैं।

गैंग के ये सदस्य हुए गिरफ्तार

- आमीन पुत्र महबूब निवासी पक्का तालाब क़स्बा, थाना मवाना

- अरशद कुरैशी पुत्र अब्दुल हमीद कुरैशी निवासी फलावदा, मेरठ

- सबिज़ कुरैशी पुत्र नईम कुरैशी निवासी फलावदा

- तोहीद कुरैशी पुत्र तौफिक कुरैशी निवासी नेडू रोड, फलावदा, मेरठ

- जान मोहम्मद अंसारी पुत्र रमजान अंसारी निवासी मवाना, मेरठ

- मेहराज अली पुत्र अलीमुद्दीन निवासी अकबरपुर सादात, मेरठ

- इकराम कुरैशी पुत्र हमीद कुरैशी निवासी फलावदा

यह भी पढ़ें- देहरादून से लड़की को लेकर कोर्ट मैरिज करने पहुंचा मुस्लिम युवक जबरदस्त हंगामे के बाद गिरफ्तार