
मेरठ. मेरठ सोती गंज में चोरी के वाहन खरीदने वाले कबाड़ियों पर शिकंजा कसा तो उन्होंने देहात के इलाके को अपना अड्डा बना लिया है। मवाना के इलाके में एसटीएफ और थाना पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के वाहनों की चेसिस और इंजन बरामद हुए हैं।
एसओजी और थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशाल कार केयर सेन्टर पक्का तालाब मोड़ कस्बा में छापा मारकर चोरी के इंजन और चेसिस बरामद किए हैं। पकड़े गए सात आरोपी गैंग बनाकर चोरी की गाड़ियों के इंजन नम्बर, चेसिस नम्बर बदल कर खरीद फरोख्त करने का काम करते थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने जानकारी दी कि वे बाहर से चोरी की गाड़ियों को लाते थे और फिर उनके इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर बदल कर बेच देते थे। पुलिस ने मौके से पुलिस ने चार सेन्ट्रो कार भी बरामद की हैं। इसके अलावा ये भी पूछताछ करने पर पता चला कि ये अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ियां खरीद लिया करते थे और फिर जाहिद, शादाब के माध्यम से विभिन्न स्थानों के कबाड़ियों से चोरी कि गाड़ियों के ठीक इन्जन खरीद कर पुरानी गाड़ियों के बेकार इंजन को निकालकर फिट करके अपने गिरोह के माध्यम से ग्राहक तलाश कर बेचते थे। पुलिस इनके और साथियों की तलाश में जुटी है। वहीं ये भी पता किया जा रहा है कि इन लोगों ने कितनी गाड़ियां चोरी कर बेची हैं।
गैंग के ये सदस्य हुए गिरफ्तार
- आमीन पुत्र महबूब निवासी पक्का तालाब क़स्बा, थाना मवाना
- अरशद कुरैशी पुत्र अब्दुल हमीद कुरैशी निवासी फलावदा, मेरठ
- सबिज़ कुरैशी पुत्र नईम कुरैशी निवासी फलावदा
- तोहीद कुरैशी पुत्र तौफिक कुरैशी निवासी नेडू रोड, फलावदा, मेरठ
- जान मोहम्मद अंसारी पुत्र रमजान अंसारी निवासी मवाना, मेरठ
- मेहराज अली पुत्र अलीमुद्दीन निवासी अकबरपुर सादात, मेरठ
- इकराम कुरैशी पुत्र हमीद कुरैशी निवासी फलावदा
Published on:
06 Dec 2020 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
