
मेरठ। दिल्ली-देहरादून स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मारते हुए कई जोड़ों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में कई जोड़े रंगरेलियां मना रहे थे। इस मामले में मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी देहात अविनाश पांडे के मुताबिक मामला थाना जानी के बाईपास स्थित एक होटल का है। पुलिस को काफी समय से इस होटल में देह व्यापार और अश्लील गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद संयुक्त टीम ने होटल में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही सबके होश उड़ गए और वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने होटल की जांच करते हुए कई जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस को इन जोड़ों के कमरों से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान मिला है। कार्रवाई के दौरान होटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।
एसपी देहात ने बताया कि उन्हें काफी समय से इसकी सूचना मिल रही थी। पहले की गई छापेमारी में पुलिस को कुछ नहीं मिला। एक बार फिर आज पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी के दौरान कई जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया। वहीं कुछ लड़कियां स्कूल ड्रेस में मिली। जिन्होंने होटल के कमरे में आकर अपनी ड्रेस बदल ली थी और दूसरे कपड़े पहन लिए थे। पुलिस ने युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। जबकि युवकों को थाने भेज दिय गया।
Published on:
14 Nov 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
