
मेरठ. देर रात बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश पशु चोरी करने की फिराक में में थे। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से पस्त हो गया। जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान रिजवान के रूप में की है।
पुलिस के अनुसार, कुख्यात पशु चोर एक बिना नंबर की सेंट्रो कार से पशुओं को चोरी करने के फिराक में घूम रहे थे। वे जाहिदपुर गांव से पशुओं को चोरी करने के फिराक में थे। इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीमों का गठन करके बिना नंबर की कार और कुख्यात पशु चोरों की तलाश की। कुछ ही देर में एक बिना नंबर की सैंट्रो कार जाहिदपुर से लिसाड़ी गेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर दिखाई दी। टॉर्च की रोशनी डालकर इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार दोनों तरफ की खिड़की खोलकर इधर-उधर भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। वहीं, दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र दिलशाद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ है। जिसने अपने फरार साथी का नाम एहसान हकला पुत्र वजीर निवासी लकीपुरा थाना लिसाड़ी गेट बताया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो बिना नंबर कार, एक सीएमपी, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉ. ऋषि पाल शर्मा का कहना है कि फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
14 Jan 2021 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
