
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मेरठ में हुए बवाल में शामिल बवालियों के पोस्टर पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में लगा दिए हैं। हापुड़ अड्डा, भूमिया पुल, जाकिर कालोनी, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर ये चिपकाए गए हैं। कप्तान अजय साहनी ने ऐलान किया है कि फोटो की पहचान करने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा। पोस्टरों पर सर्किल के सीओ और एसओ के सीयूजी नंबर भी दिए गए हैं।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बवालियों के नाम की पहचान करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही अभी और भी बवालियों के फोटो बनवाकर शहर में लगाए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को जो हिंसा हुई थी, उनमें शामिल दंगाइयों, उपद्रवियों की पहचान की गई है। वीडियो और फोटो के आधार पर अभी कुल 106 बवालियों को चिन्हित किया गया है। जिनके पोस्टर और फोटो विभिन्न चौराहों और थाना क्षेत्रों में लगाए गए हैं। वहीं देर रात तक 100 और बवालियों के पोस्टर बनवाकर चिपका दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी इन दंगाइयों की मदद करेगा तो यह माना जाएगा कि वो इन बवालियों के साथ है और उसका सहयोग कर रहा है। ऐसे में उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में कुल 11 मुकदमे लिखे गए हैं, जिनमें से 35 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। 141 लोग नामजद हैं। वहीं अन्य अज्ञात में दर्ज हैं। जैसे-जैसे पहचान होती जाएगी। नामजद लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी।
शाम को 100 बवालियों का दूसरा पोस्टर और जारी किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि जो भी सड़कें तोड़ी गई हैं, रेलिंग तोड़ी गई है, चौकी फूंकी गई है। उन सभी की भरपाई इन पोस्टर वाले दंगाइयों से और अन्य नामजद लोगों से की जाएगी। जो भी इन लोगों की सूचना देगा उनका नाम और मोबाइल नंबर गुप्त रखा जाएगा। इतना ही नहीं उनको उचित इनाम भी दिया जाएगा। जरूरत पडऩे पर उसको पूरी सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।
Published on:
23 Dec 2019 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
