
MP Schools Education Calendar Covid 19 Guidelines Schools Open Dates
मेरठ. सरकार के निर्देश के बाद पिछले दो साल से बंद चल रहे जिले के कक्षा 9 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने (School Reopen) की तैयारी जोरों पर है। निजी पब्लिक स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है। स्कूलों में दो शिफ्टों में कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन अपने तरीके से योजना बना रहे हैं, ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित रहे और कोरोना संक्रमण मुक्त स्कूल परिसर हो।
शिक्षा विभाग ने जिले के समस्त स्कूलों को 15 अगस्त से पूर्व तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानाचार्यों व स्कूल प्रबंधकों को स्कूलों में सैनिटाइजर, हैंड वॉश, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था करने को कहा है। स्कूल खुलने पर शिक्षकों-कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सैनिटाइज करने के बाद स्कूल में प्रवेश देने को कहा है। यही नहीं प्रत्येक दिन स्कूल खोले जाने से पहले प्रत्येक शिफ्ट तथा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन करवाना जरूरी होगा। जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सकें।
स्कूल में नहीं लगेगी एसेंबली
मेरठ स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खुलने पर कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम भी तय कर लिए हैं। इसके तहत स्कूल आने वाले छात्रों के लिए आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट होंगे। एक शिफ्ट में आने वाले दोनों कक्षाओं के छात्र अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे। प्रवेश व निकास गेट से बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग, एक कक्षा में क्षमता से 50 फीसद विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति होगी। भोजनावकाश में छात्र एक दूसरे से टिफिन व पानी आदान-प्रदान नहीं कर सकेंगे। स्कूल में नहीं होगी एसेंबली तथा कैंटीन का संचालन भी नहीं होगा।
कोविड-19 गाइडलाइन के तहत चलेंगी क्लास
डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाएं चलाई जाएंगी। शासन के निर्देश पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को दो शिफ्ट में 50 फीसद के अनुपात में बुलाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल प्रबंधन को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
Published on:
09 Aug 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
