
मेरठ। ठंड के मौसम (Cold Weather) में आमतौर पर सब्जियों के भाव जमीन पर रहते हैं। लेकिन इस बार सब्जियों के भाव काफी बढ़े हुए है। पिछले साल के मुकाबले इस बार सब्जियों के भाव (price of vegetables) में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि का कारण दूसरे राज्यों में पिछले महीने हुई बारिश को माना जा रहा है। जिसके कारण फसल खराब हो गई है।
सब्जी व्यापारियों (vegetable traders) का कहना है कि दूसरे राज्यों में लगातार बारिश की वजह से सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई है। जिसके चलते सब्जी के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है। अभी फ़िलहाल दामों में कमी की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। इस समय सहालग का सीजन भी चल रहा है। जिसके कारण सब्जियों की मांग (demand for vegetables) बढ़ी तो दाम भी आसमान पर पहुंच गए। टमाटर इन दिनों 100—120 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि सेब इस समय 70—80 रुपये किलो पर है। बता दें टमाटर के अलावा प्याज और अन्य सब्जियों का भी यहीं हाल है।
पिछले साल ठंड के सीजन में 20—30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों मंडियों में 80 रुपये से 100 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। फुटकर में ये 120 रुपये प्रति किलो है। टमाटर ही नहीं आलू, प्याज, मटर से लेकर अधिकांश सब्जियां महंगी हो गई हैं। हर सब्जी पर पांच रुपये से लेकर 40 रुपये प्रतिकिलो तक का भाव बढ़ गया है। अभी खेतों में तैयार हो रही सब्जी को मंडी में आने में अभी एक महीने का समय लग सकता है।
पिछले एक सप्ताह के अंदर सब्जियों के दाम (rates of vegetables) 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए हैं। पहले जो भी सब्जी लोग 50 रुपये की लेते थे आज उसके दाम 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। लोगोंं का कहना है कि पहले के मुकाबले भाव काफी बढ़ गया है। आम आदमी के लिए सब्जी खरीदना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। जिससे घर का खर्चा चलाने में अब उन्हें काफ़ी समस्या हो रही है। वहीं, कुछ दुकानदार ये भी कह रहे हैं कि, डीजल और पेट्रोल के दामों का असर भी सब्जियों के दाम पर पड़़ा है।
Published on:
21 Nov 2021 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
