scriptपुजारी ने की महिला पर अश्लील टिप्पणी, आरोपी का समर्थन करने पर थाने में हुआ जमकर हंगामा | Priest vulgar comments woman on Facebook | Patrika News

पुजारी ने की महिला पर अश्लील टिप्पणी, आरोपी का समर्थन करने पर थाने में हुआ जमकर हंगामा

locationमेरठPublished: Oct 23, 2019 12:36:22 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का मामला
सोशल मीडिया पर की थी अश्लील टिप्पणी
मामले को लेकर दोनों पक्ष आए आमने-सामने

 

meerut
मेरठ। मंदिर के पुजारी ने सोशल मीडिया पर एक महिला को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि मंदिर से लेकर थाने तक बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब थाने में पीडि़ता और दरोगा से अभद्रता करने के आरोपी भाजयुमो नेता को दबाव में छोड़ दिया गयां देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति से मामला सुलझाया।
यह भी पढ़ेंः दिवाली पर नहीं गुल होगी बिजली, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये कड़े आदेश

नौचंदी पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर की एक महिला सामाजिक संगठन से जुड़ी हुई है। महिला ने देखा कि फेसबुक पर अपलोड उसकी एक पोस्ट पर अश्लील टिप्पणी की गई है। पता किया तो आरोपी शास्त्रीनगर के एक मंदिर का पुजारी निकला। अगले दिन महिला संगठन की महिला पदाधिकारियों के साथ शिकायत लेकर थाना नौचंदी पहुंची। इसके बाद आरोपी पुजारी के समर्थन में भाजयुमो का एक नेता भी पहुंच गया। बताते हैं कि वहां भाजयुमो ने सत्ता का रौब दिखाते हुए महिला को धमकाना शुरू कर दिया। थाने में दोनों की तीखी झड़प हुई। बीच-बचाव को आए एक दरोगा से भी अभद्रता की गई। इस खींचतान में दरोगा की वर्दी भी फट गई।
यह भी पढ़ेंः दिवाली पर मोटा मुनाफा कमाने की थी तैयारी, स्वास्थ्य बिगाड़ने वाला करीब 10 लाख का मावा पकड़ा गया

हंगामा बढऩे पर भाजयुमो नेता को हवालात में डाल दिया गया। इसके बाद पीडि़ता पक्ष की ओर से भी भाजपा की एक पदाधिकारी समेत काफी लोग एकत्र हो गए। मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब एक कॉल आते ही नौचंदी पुलिस ने आरोपी भाजयुमो नेता को छोड़ दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पुलिस आरोपी पुजारी के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करने से बचती रही। नौचंदी थाने केे इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि पहले महिला ने तहरीर दी थी। अब दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो