29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलिटिकल पोस्टर पर भड़की भारतीय किसान यूनियन, अखिलेश के ऑफर पर आया भाकियू का जवाब

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र टिकैत ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि भाकियू का किसी राजनैतिक दल से कोई संबंध नहीं है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Dec 16, 2021

poster.jpg

मेरठ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन एक बड़ी भूमिका निभा सकती है। इस आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे किसान नेता राकेश टिकैत पर कई पार्टियां डोरे डाल रही हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत को ऑफर दिया है। इस बीच मेरठ में एक पोस्टर पर अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत की फोटो लगी देख भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: आप ने खेला दांव, सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता का किया ऐलान

भाकियू नेताओं ने जताई नाराजगी

कृषि कानूनों की वापसी के बाद राकेश टिकैत अपने घर मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान किसान नेताओं की नजर मेरठ के हाइवे पर लगे एक चुनावी पोस्टर पर पड़ी जिसमें अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत की फोटो लगी थी, जिसके बाद भाकियू नेताओं ने नाराजगी जताई है।

राकेश टिकैत किसानों की बात करते हैं-अखिलेश

पत्रकारों से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राकेश टिकैत किसी राजनीतिक दल की तरह काम नहीं करते। वह हमेशा किसानों की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है, उनका स्वागत है।

भाकियू का किसी राजनैतिक दल से कोई संबंध नहीं- धर्मेंद्र टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र टिकैत ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि भाकियू अराजनैतिक दल है, जो कि किसानों हितों के लिए है न कि राजनैतिक दलों के समर्थन देने के लिए। भाकियू का किसी राजनैतिक दल से कोई संबंध नहीं है। आने वाले चुनाव में भाकियू किसी भी दल के समर्थन में नहीं खड़ा होगा। जो दल किसान हितों की बात करेगा किसानों के साथ रहेगा उसका हम साथ देंगे।

यह भी पढ़ें : शादी में दूल्हा-दुल्हन को हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, दूल्हा और उसके पिता गिरफ्तार