15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने महिला से दुष्कर्म

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Apr 28, 2018

meerut

मेरठ. सख्त कानून बनने के बाद भी दुष्कर्म के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। देश के कई राज्यों से दुष्कर्म की वीभत्स घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनको देखते हुए सरकार दुष्कर्म के लिए निर्धारित कानून और सजा में बदलाव कर उन्हें और कड़े करने की तैयारी कर रही है। एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे युवक ने दिल्ली बुलाया और उसकी आबरू के साथ खिलवाड़ किया। महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई है।

VIDEO अजब-गजब: महिला को डंस गया सांप, इलाज के लिए सपेरे को बुलाया और फिर...

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला की नौकरी लगवाने के नाम पर युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि तीन माह पूर्व उसकी मुलाकात दिल्ली के सीलमपुर निवासी युवक से हुई थी। महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उसे नौकरी की जरूरत थी। उसने युवक से नौकरी लगवाने की मांग की। युवक ने इसका फायदा उठाते हुए एक मल्टीनेशनल कंपनी में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए महिला को एक सप्ताह के लिए दिल्ली में बुला लिया।

सीए के घर में 5 महीने से नौकरानी कर थी ऐसा काम जब खुला राज तो पुलिस भी रह गई हैरान, देखें लाइव वीडियो-

आरोप है कि युवक उसको अपने कमरे पर ले गया। जहां नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ घंटों बाद महिला को होश आया तो उसने विरोध किया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत की तो हत्या कर दी जाएगी। बाद में महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। इस पर पति ने युवक को कार्रवाई की धमकी दी, लेकिन आरोपी ने उसके साथ भी गाली गलौज की। महिला ने एसएसपी से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आरोपित युवक सीलमपुर की एक कपड़ा फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी करता है। इस मामले में एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच के लिए लिखा है। जांच के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।

कैराना उपचुनाव: 2013 के दंगों पीड़ितों के लिए हुआ ये विशेष इंतजाम