scriptगरीब बस्तियों में पहुंचकर सीएसएस टीम ने बांटी बच्चों के बीच ईद की खुशियां | reaching poor settlements CSS Founder team distribut the happiness of Eid among children | Patrika News

गरीब बस्तियों में पहुंचकर सीएसएस टीम ने बांटी बच्चों के बीच ईद की खुशियां

locationमेरठPublished: Jul 09, 2022 08:17:51 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

eid ul azha 2022 कल ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। ईद की तैयारी कई दिनों से चल रही है। आज ईद से एक दिन पूर्व गरीब बस्तियों में सीएसएस की टीम ने पहुंचकर मिठाई और अन्य सामान वितरित किया। इससे गरीब बस्तियों में ईद पर मिले समान से उनके चेहरे खिल उठे। बता दें कि कोरोना काल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। सीएसएस टीम कोई भी त्योहार हो या फिर समय मिले तो तुरंत ही गरीब बस्तियों और असहाय लोगों की मदद के लिए निकल जाते हैं।

गरीब बस्तियों में पहुंचकर सीएसएस टीम ने बांटी बच्चों के बीच ईद की खुशियां

गरीब बस्तियों में पहुंचकर सीएसएस टीम ने बांटी बच्चों के बीच ईद की खुशियां

eid ul azha 2022 मौका ईद के एक दिन पहले की शाम का था। जब सब लोग अपने घरों में ईद की तैयारियों में जुटे थे तो कुछ ऐसे लोग थे जो कि ईद की खुशियां गरीब लोगों के बीच बांट रहे थे। ये सीएसएस की टीम थी जिसके लीडर इमरान खान ने गरीबों को आज ईद के एक दिन पहले उनकी बस्ती में जाकर खाना और कपड़े बांटे। वेब डिजाइनिंग कंपनी का मालिक होने के बाद भी इमरान ने गरीब लोगों के बीच जाना नहीं छोड़ा और इस साल 80 हजार जरूरतमंदों को खाने खिलाने का लक्ष्य तय किया है। कई कंपनियों ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन और भोजन उपलब्ध कराया था। इनमें से एक सीसएस फाउंडर Css Founder भी थी। खास बात यह है कि कंपनी के मालिक इमरान आज भी हजारों लोगों की भूख मिटा रहे हैं। वेब डिजाइनिंग कंपनी का लक्ष्य इस साल 80 हजार जरूरतमदों को भोजन या राशन मुहैया कराना है।

2016 में बनी सीसएस फाउंडर ने कई लोगों को डिजिटल में अपना कारोबार आगे बढ़ाने में मदद प्रदान की है। यह दस हजार से भी ज्यादा उद्योगों को सपोर्ट कर चुकी है। NH 58 और NH 9 पर लॉकडाउन के समय लोगें की मदद की। जिसमें कई ज़रूरतमंद को भोजन एवं राशन मुहैया कराया था। इसके अंतर्गत ही आज टीम ने ईद के मौके पर सड़क किनारे रहने वाले लोगों और भीख मांगने वाले बच्चों को मुफ्त में भोजन कराया। इसके साथ ही राशन भी बांटा है। भोजन में छोले, पूरी, चावल, रोटी, बिस्किट, चिप्स, रायता, पानी और मिठाई आदि ऐसी चीजें Css Founder टीम द्वारा बांटी गई। राशन में आटा, दाल, चीनी, चावल, गेहूं, चना, मटर, तेल इत्यादि जैसी जरूरी सामग्री को दिया गया।
यह भी पढ़े: Eid ul Azha : सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी कुर्बानी, तीन दिन मेरठ नगर निगम कर्मचारियों की छुटटी रदद

इमरान खान का कहना है कि ज़रूरतमंद लोगों को भोजन कराने का यह काम चलता जा रहा है। इस साल 80 हजार का टारगेट रखा है। पिछले छह साल में एक लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया है। इससे लोगों को काफी प्रेरणा भी मिल रही हैं। टीम हर वीकेंड पर गरीब बच्चों की मदद के लिए निकलती है और देश भर में जगह जगह पर जाकर सभी बच्चों को भोजन कराते हैं। इसके अलावा इनका वेबसाइट फॉर एवरीवन बनाने का मिशन भी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो