भाजपा पार्षद के होटल में दरोगा की पिटाई के मामले में सामने आई असली वजह
मेरठPublished: Oct 22, 2018 10:32:02 am
होटल ब्लैक पेपर में शुक्रवार की रात महिला मित्र के साथ पहुंचे दरोगा की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल
मेरठ. एनएच-58 दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित होटल ब्लैक पेपर में शुक्रवार की रात महिला मित्र के साथ पहुंचे दरोगा की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां भाजपाई इस मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने सख्त लहजे में कहा है कि दरोगा पर हाथ उठाने वाला कोई भी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने एडीजी मेरठ जोन को पार्षद के होटल के दस्तावेज जांचने के निर्देश भी दिए हैं।