16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ: रेड लाइट एरिया सील होने पर 400 सैक्स वर्कर इस तरह कर रही ग्राहकों से संपर्क, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

-हाई कोर्ट में दी गई मेरठ रेड लाइट एरिया की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 400 सैक्स वर्कर थीं -75 कोठे कबाड़ी बाजार में बताए गए थे -पुलिस ने पर हाल ही में 57 कोठों पर कार्रवाई करते हुए सील लगा दी

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 07, 2019

demo

मेरठ: रेड लाइट एरिया सील होने पर 400 सैक्स वर्कर इस तरह कर रही ग्राहकों से संपर्क, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

मेरठ। हाइकोर्ट के आदेश के बाद मेरठ के कबाड़ी बाजार स्थित रेडलाइट एरिया को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस का कहना है कि यहां के कोठों पर काम करने वाली सैक्स वर्कर दिल्ली के रेड लाइट एरिया में शिफ्ट हो गई हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेड लाइट एरिया से लड़कियों को रेस्क्यू करने वाली दिल्ली की एक टीम सीक्रेट तरीके से कोठों से निकली इन लड़कियों व महिलाओं की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें : IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगा रेप का आरोप, एक Click में पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी खबरें

वहीं खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस द्वारा कबाड़ी बाजार में की गई कार्रवाई के बाद यहां के कोठों से निकलने वाली सैक्स वर्कर मेरठ के ही अलग-अलग पॉश इलाकों में अब किराए के मकान लेकर देहव्यापार के धंधे में अभी भी लिप्त हैं।

ऐसा ही एक मामले का खुलासा तब हुआ जब एएचटीयू ने कई घरों में छापेमारी कर लड़कियों को रेस्क्यू कराया। मेरठ के एक होटल में बुधवार को भी टीम ने छापेमारी कर एक सैक्स वर्कर को गिरफ्तार किया। इसके साथ पांच युवकों को भी होटल से गिरफ्तार गया। जिनसे पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें : 35 वर्षीय महिला ने IIT जोधपुर के प्रोफेसर पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि हाई कोर्ट में दी गई मेरठ रेड लाइट एरिया की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 400 सैक्स वर्कर थीं, जिनके 75 कोठे कबाड़ी बाजार में बताए गए थे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने पर हाल ही में 57 कोठों पर कार्रवाई करते हुए सील लगा दी। इससे पहले ही इन कोठों पर काम करने वाली सैक्स वर्कर गायब हो गईं।

पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां लोगों ने इस कदम की तारीफ की तो वहीं चर्चा है कि अधिकांश सैक्स वर्कर यहां से निकलकर अब शहर के ही पॉश इलाकों में शिफ्ट हो गई हैं। जो अब फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करती हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक एनजीओ ने इन कोठों से निकली लड़कियों की जानकारी जुटा रही है। जो इनकी तलाश भी कर रही है और पता लगा रही है कि ये लड़कियां रेड लाइट एरिया से कहां गईं। इसके साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम भी इनकी जानकारी जुटाने के लिए एक्टिव हो गई है।

यह भी पढ़ें : RTGS-NEFT पर अब नहीं लगेगा चार्ज, ATM से पैसा निकालना भी जल्द हो सकता है फ्री

हाईकोर्ट के वकील सुनील चौधरी की रिपोर्ट के अनुसार मेरठ रेडलाइट एरिया में काम करने वाली सैक्स वर्कर नेपाल, राजस्थान और कोलकाता निवासी हैं। इसके अलावा इनमें कुछ सदर बाजार, कंकरखेड़ा सहित अलग-अलग स्थानों की रहने वाली भी हैं।

आईजी मेरठ रेंज रामकुमार का कहना है कि अभी तक रेडलाइट एरिया में 57 कोठों पर सील लगाई जा चुकी है। सैक्स वर्कर शहर से बाहर गई है, ऐसी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है। यदि किसी के आसपास कोई गलत काम हो रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।