25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत : फास्टैग की डेट बढ़ी अब 15 फरवरी तक टोल प्लाजा पर रहेगी कैश लेन

सिवाया टोल प्लाजा पर चल रहा ट्रायल ट्रायल के दौरान लग रही भारी भीड़

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Dec 31, 2020

यूपी के सारे टोल प्लाजा पर 1 जनवरी से होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, नहीं पता, तो तुरंत करें ये काम वरना होगी मुश्किल

यूपी के सारे टोल प्लाजा पर 1 जनवरी से होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, नहीं पता, तो तुरंत करें ये काम वरना होगी मुश्किल

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) देश में आगामी एक जनवरी से सभी टोल प्लाजाओं पर बिना फास्टैग वाहनों से दो गुना किराया वसूलने और उनकी एंट्री न होने के निर्देश जारी किए गए थे। सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य करने को लेकर सरकार की तरफ से आदेश के बाद एनएचआई द्वारा दिये गए निर्देश पर सभी टोलप्लाजा पर ट्रायल चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भदोही को 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने किया लोकार्पण

मेरठ ( meerut news ) के सिवाया टोल प्लाजा पर भी इसको लेकर ट्रायल जारी है जिससे ट्रायल में ही टोल प्लाजा के दोनों तरफ भीषण जाम लग रहा है जिसमें वाहन चालकों और आपरेटरों से जमकर विवाद भी हो रहा है। ट्रायल की डेली रिपोर्ट टोलप्लाजा से एनएचएआई और सरकार को भेजी जा रही थी जिसकी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने एनएचएआई को निर्देश जारी किया है कि 15 फरवरी तक चार पहिया वाहनों को छूट दी जा रही है ताकि राहत मिल सके। अन्य कुछ कमियां और समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एनएचएआई लगातार प्रयास कर रही है। सिवाया टोलप्लाजा हेड संजीव सोम ने बताया कि अभी तक एनएचआई की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: गजब: पाकिस्तानी महिला यूपी में बन गई ग्राम प्रधान, खुलासा होते ही दिया पद से इस्तीफा

सिवाया टोल प्लाजा पर पिछले 10 सालों में चार गुना से ज्यादा गाड़ियों की संख्या हो गई। 2010 में सिवाया टोलप्लाजा पर वाहनों की संख्या 4 हजार तक थी जो अब 35 हजार प्रतिदिन से अधिक हो गई है लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ पायी जिसके कारण यहाँ जाम बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में चार पहिया गाड़ियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा बढ़ गयी हैं।