
Rahmatullah Sayani
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में बहुत सी शख्सियतों का योगदान रहा है। ऐसा ही एक शख्सियत हैं रहमतुल्ला सयानी। शुक्रवार काे उनकी पुण्य तिथि पर एक एक वेबीनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार में देशभर के लोगों ने हिस्सा लिया और उनके सामाजिक याेगदान के बारे में बताते हुए उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सिचाई मंत्री और नेशनल माइनरटी फ्रंट के जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर मैराजुद्दीन ने कहा कि रहमतुल्ला सयानी ने उस दौर में अपनी आंखें खोली जब अंग्रेज हिंदुस्तान पर जुल्म ढा रहे थे। यह शुरूआती दौर था। रहमतुल्लाह सयानी उसी समय समझ गए थे कि अंग्रेजी ताकत को केवल शिक्षा की ताकत से ही हराया जा सकता है और उन्हे भारत देश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जब उन्हाेंने देखा कि अंग्रेज भारत के नौजवानों को तरह-तरह के केस में फंसा करके जेल में डालने का काम कर रहे हैं तो उन्हाेंने वकालत की पढ़ाई की।
वकालत करने के बाद उन्हाेंने गरीब लोगों के केस फ्री में लड़े। वेबीनार में कहा गया कि आज ही के दिन वह अल्लाह काे प्यारे हाे गए थे। इसलिए हमे आज के दिन उन्हे याद करते हुए यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखेंगे। देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले महापुरुषों के बलिदान काे हर समय याद रखेंगे और उनके आदर्शों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। वेबीनार में मुंबई, गुजरात, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश राजस्थान के लाेगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।
Updated on:
05 Jun 2021 06:34 pm
Published on:
05 Jun 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
