14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजों से लड़ाई में शिक्षा को हथियार बनाने वाले रहमतुल्ला सयानी काे किया गया याद

आजादी के सिपाही रहमतुल्ला सयानी को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस दौरान आयाेजित एक बेविनार में देशभर के लाेगाें ने हिस्सा लिया और उनके सामाजिक कार्यों काे बताते हुए श्रद्धाजंलि दी गई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 05, 2021

mrt-1.jpg

Rahmatullah Sayani

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ ( meerut news ) हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में बहुत सी शख्सियतों का योगदान रहा है। ऐसा ही एक शख्सियत हैं रहमतुल्ला सयानी। शुक्रवार काे उनकी पुण्य तिथि पर एक एक वेबीनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार में देशभर के लोगों ने हिस्सा लिया और उनके सामाजिक याेगदान के बारे में बताते हुए उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़ें: संजय कुमार खत्री प्रयागराज के नए डीएम, कौशांबी और बहराइच के डीएम भी बदले गए

सिचाई मंत्री और नेशनल माइनरटी फ्रंट के जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर मैराजुद्दीन ने कहा कि रहमतुल्ला सयानी ने उस दौर में अपनी आंखें खोली जब अंग्रेज हिंदुस्तान पर जुल्म ढा रहे थे। यह शुरूआती दौर था। रहमतुल्लाह सयानी उसी समय समझ गए थे कि अंग्रेजी ताकत को केवल शिक्षा की ताकत से ही हराया जा सकता है और उन्हे भारत देश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जब उन्हाेंने देखा कि अंग्रेज भारत के नौजवानों को तरह-तरह के केस में फंसा करके जेल में डालने का काम कर रहे हैं तो उन्हाेंने वकालत की पढ़ाई की।

यह भी पढ़ें: अखिलेश-मायावती ने सीएम योगी को फोन पर दी जन्मदिन की बधाई

वकालत करने के बाद उन्हाेंने गरीब लोगों के केस फ्री में लड़े। वेबीनार में कहा गया कि आज ही के दिन वह अल्लाह काे प्यारे हाे गए थे। इसलिए हमे आज के दिन उन्हे याद करते हुए यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखेंगे। देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले महापुरुषों के बलिदान काे हर समय याद रखेंगे और उनके आदर्शों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। वेबीनार में मुंबई, गुजरात, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश राजस्थान के लाेगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: राजा भैया ने माधुरी पटेल पर लगाया दांव, पांचवी बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जीतने की तैयारी

यह भी पढ़ें: पुलिस का घेराव कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाला भाजपा नेता नाेएडा से गिरफ्तार, बदमाश भी पकड़ा गया