29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले से ताल्कुक रखते हैं सचिन पायलट, 12 एकड़ जमीन के हैं मालिक

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कल अपना नामांकन दाखिल किया। पायलट द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेबिट से चौंकाने वाली एक बात सामने आई है। इसमें सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Nov 01, 2023

sachin_pilot_and_sara_pilot_1.jpg

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का मेरठ में 12 एकड़ जमीन है।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। सभी राजनीतिक दलों ने लगभग- लगभग अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपना नामांकन दाखिल किया।

पूर्व सीएम सचिन पायलट द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें से कई खुलासे हुए हैं। इसमें सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। इसके अलावा पायलट के नाम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उनके पास कृषि भूमि है।

यह भी पढ़ें: 2024 में ओबीसी वोटरों को साध कर जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में बीजेपी, लोकसभा चुनाव से पहले बनाई नई रणनीत‍ि
यूपी में कहां पर है जमीन?

आपको बता दें कि सचिन राजस्थान के टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। पायलट के एफिडेबिट के पन्नों को खंगालने के बाद पता चला है कि मेरठ में उनके पास 12.234 एकड़ जमीन है, जो कृषि भूमि मवाना स्थित कारखाली खानपुर गांव में है। उन्होंने यह जमीन 23 मई 2011 को 39.68 लाख रुपये में खरीदा था। एफिडेबिट के अनुसार, आज की तारिख में इस जमीन की कीमत 89.12 लाख रुपये है।

सचिन और सारा से हो चुका है तलाक
सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। दरअसल, साल 2018 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के कॉलम में सारा पायलट लिखा था। पायलट और सारा की शादी जनवरी 2004 में हुई थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्लाह की बेटी और उमर अब्दुल्लाह की बहन हैं।

सारा और सचिन हुई थी लव मैरिज
सारा ने सचिन से किसी की परवाह किए बिना 15 जनवरी 2004 को शादी की थी। शादी में केवल पायलट का परिवार शामिल हुआ था। इसके बाद सचिन 26 साल की उम्र में पहली बार अजमेर से 2009 में सांसद चुने गए। कहा जाता है जब सचिन राजनीति में कामयाब हो गए तब अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को अपना लिया था। सचिन और सारा के दो बेटे आरन और विहान हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ऐलान, प्रभु राम के दर्शन के लिए हर जिले से लोगों को लाया जाएगा अयोध्या