30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद से पहले बकरा पैठ पर प्रतिबंध के बावजूद दे दी 16 करोड़ रुपए के जानवरों की कुर्बानी

Highlights- Meerut में लगातार तीसरे दिन भी नहीं थमा कुर्बानी का सिलसिला- Coronavirus के चलते इस बार नहीं लगी पशु पैठ- गली-मोहल्लों में ही व्यापारियों ने बेचे अपने पशु

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 03, 2020

केपी त्रिपाठी/मेरठ. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बकरा पैठ पर पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा रहा। लेकिन, इसके बावजूद इस बार बकरा ईद पर 16 करोड़ रुपए के जानवरों की कुर्बानी कर दी गई। पशु व्यापारी राशिद के अनुसार, जिले में प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के बावजूद भी 16 करोड़ रुपए के बकरा, भैंस, दुंबा और अन्य जानवर कुर्बानी के लिए बेंचे गए। ईद के तीसरे दिन सोमवार को भी जिले में कुर्बानी का सिलसिला जारी रहा। कई घरों में एक से अधिक बकरों की कुर्बानी की गई। ईद के इन तीन दिन में लगभग 16 करोड़ रुपए के बकरे, भैंस और दुंबा की कुर्बानी की गई। यह तब हुआ है, जब अन्य राज्यों से मेरठ में पशु बिक्री के लिए नहीं पहंचे सके।

यह भी पढ़ें- यूपी के मेरठ में लॉकडाउन के बीच कबूतरबाजी को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की वजह से इस बार प्रशासन ने जिले में लगने वाली पशु पैठ को लगाने की अनुमति नहीं दी थी। मेरठ में हापुड़ रोड के अलावा, देहात क्षेत्रों में भी बकरा ईद से एक महीने पहले पैठ लगनी शुरू हो जाती है। इन पशु पैठों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा दूसरे अन्य राज्यों से भी पशु व्यापारी आते थे। इस एक महीने के दौरान बकरों समेत लाखों पशुओं की खरीद-फरोख्त होती थी। इस बार बकरा पैठ नहीं लगने से व्यापारियों ने गली-गली में बकरों की बिक्री की है।

बकरा व्यापारी हाजी सुल्तान ने बताया कि जमनापरी, तोतापरी और देसी नस्ल के बकरों की कुर्बानी ज्यादा हुई है। हर वर्ष जिले की मंडियों में लाखों पशुओं की खरीद-फरोख्त होती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पशुओं की बिक्री कम हुई है। वो भी लोगों ने गलियों में बेचे हैं। इसके अलावा घर में पलने वाले बकरों की कुर्बानी की गई। चमड़ा व्यापारी रोशन अहमद ने बताया कि मेरठ में लगभग 16 करोड़ रुपए के पशुओं की कुर्बानी हुई है।

ईद-उल-अजहा मुस्लिम बाहुल्य गलियों में सन्नाटा रहा। लोगों ने अपने अपने घरों में बकरों की कुर्बानी की। बकरीद लगतार तीन दिन तक मनाई जाती है। इसलिए सोमवार को भी कुर्बानी का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को लॉकडाउन खुलने के बाद से शहर में चारों ओर चहल पहल का माहौल नजर आया। सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दी।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में महिला IAS ऑफिसर पर घर में घुसकर हमला, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार