10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हमलावरों ने फेंका हैंड ग्रेनेड, जब खुली बम की सच्‍चाई तो चौंक गए लोग

मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के माल रोड स्थित घर पर किया तीन लोगों ने हमला

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Sep 27, 2018

Meerut News

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हमलावरों ने फेंका हैंड ग्रेनेड, जब खुली बम की सच्‍चाई तो चौंक गए लोग

मेरठ। सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हुए हमले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हमलावरों ने विधायक के घर पर हैंड ग्रेनेड भी फेंका था। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। गनीमत रही कि वह फटा नहीं। इसके बाद एसएसपी समेत अन्‍य पुलिस अधिकारी, आईबी और बम निरोधक दस्‍ते की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उन्‍होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी। देर रात जब उन्‍होंने बम की असलियत पता चली तो वे चौंक गए। इसके बाद उनकी जान में जान आई।

यह भी पढ़ें:संगीत सोम के घर पर बम से हमला: विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं 31 जवान, फिर भी दुश्‍मन पर नहीं चली एक भी गोली, जानिए क्‍यों

संगीत सोम के घर पर हुआ था हमला

बुधवार देर रात मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम के माल रोड स्थित घर पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, उन्‍होंने पहले तो हैंड ग्रेनेड फेंका और फिर ताबड़तोड़ गा‍ेलियां बरसाईं। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए भाग गए। इस घटना में एक चौंकाने वाली बात यह भी रही कि हमले के दौरान संगीत सोम की सुरक्षा में तैनात किसी भी सुरक्षाकर्मी की तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई गई। जबक‍ि एक जवान गेट पर तैनात था। वहीं, माल रोड मेरठ के कैंट क्षेत्र में है। जहां पर सेना की सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहती है। इसके बावजूद यह हमला होना सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें:भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम की कोठी पर बम फेंकने के बाद फायरिंग करके भागे, आतंकी हमले से भी जोड़ रही पुलिस

रात भर जांच में जुटी रही टीम

उधर, सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी व बम निरोधक दस्‍ता मौके पर पहुंच गया। इस दौरान करीब 25मिनट तक विधायक की पायलट कार के नीचे हैंड ग्रेनेड पड़ा रहा। पुलिस भी उसके पास जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रही थी। इसके बाद हमलावरों द्वारा फेंके गए हैंड ग्रेनेड की जांच की गई। इसमें पता चला कि यह हैंड ग्रेनेड तो पहले ही इदस्‍तेमाल हो चुका है और अब यही फुस्‍स बम है। मतलब बेकार हो चुका है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी की जान में जान आई। एसएसपी अखिलेश कुमार ने कहा कि विधायक संगीत सोम की कोठी पर फेंका गया हैंड ग्रेनेड खाली मिला है। सिक्योरिटी रूम आैर मुख्य दरवाजे पर गोलियों के निशान मिले हैं। कैंट क्षेत्र व आसपास इनकी तलाश करार्इ गर्इ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है क‍ि हैंड ग्रेनेड को जांच के लिए चंडीगढ़ या लुधियाना लैब में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी इन भाजपा सांसद व विधायकों के केस स्‍पेशल कोर्ट में हुए ट्रांसफर

फोरेंसिक टीम भी कर रही जांच

वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसी रात भर जांच में लगे रहे। गुरुवार सुबह भी फोरेंसिक टीम जांच में लगी हुई थी। खबर मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच रहे थे। घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात थे जबक‍ि विधायक अंदर बैठे हुए थे।

यह भी पढ़ें:भाजपा विधायक संगीत सोम के सगे भाई काे पुलिसवालों ने थाने में पीटा, फिर एसएसपी पहुंच गए विधायक के घर और...