21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां

Highlights- नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के कारण वेस्ट यूपी में भारी बारिश की संभावना- 13 व 14 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट- मुरादाबाद में फिर बढ़ी छुट्टियां, अन्य जिलों में भी बंद हो सकते हैं स्कूल

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jan 11, 2020

school-closed2.jpg

मेरठ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) में बारिश (Rain) के बाद एक बार फिर से शीतलहर (Cold Waves) का प्रकोप शुरू हो गया है। इसके चलते मुजफ्फरनगर व मुरादाबाद समेत कुछ जिलों में 12 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो कुछ जिलों में सुबह दस बजे से स्कूल खोले जा रहे हैं। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने नया पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) सक्रिय होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 13 व 14 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते फिर से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- स्कूलों में फिर पड़ी लंबी छुट्टियां, अब 13 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शीतलहर का प्रकोप जारी है। हालांकि तेज धूप से लोग थोड़ी राहत जरूर महसूस कर रहे हैं। इसके बावजूद भी तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आइएमडी के मुताबिक, मेरठ में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतक तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, नोएडा की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसी तरह मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसी वजह से मुरादाबाद के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है मौसम में सुधार नहीं हुआ तो छुट्टियां बढ़ सकती हैं।

आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डाॅक्टर एन सुभाष ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण 13 जनवरी तक इसी तरह शीतलहर चलती रहेगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। अब सुबह के समय कोहरा भी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नए पश्चिम विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 व 14 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट: यूपी में फिर से बरसात की आशंका, फिर पड़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां