18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022 :कोचिंग के लिए इस बार मेरठ में ऐसे किया जाएगा मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2022 पूर्वदशम व दशमोत्तर योजनान्तर्गत विद्यालयों के स्तर से पात्र छात्रों के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने व अभ्युदय योजना में छात्रों का चयन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी कालेजों के प्रधानाचार्य व प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में जिला स्तर पर छात्रों के चयन के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 09, 2022

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022 : कोचिंग के लिए जिला स्तर पर किया जाएगा मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022 : कोचिंग के लिए जिला स्तर पर किया जाएगा मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2022 पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों के स्तर से पात्र छात्रों के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने तथा अभ्युदय योजना में कोचिंग प्राप्त करने हेतु मेधावी व इच्छुक छात्रों को चयन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, शैलेश राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्र0जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ,राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ एवं डा0 मेघराज सिंह, कोर्स-को-आर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना व जनपद मेरठ में संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।


जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया कि चल वित्तीय वर्ष 2022-23 में हाई स्कूल (कक्षा 9-10) के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 अक्टूबर 2022 निर्धारित थी। जिन छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फाइनल सबमिट हो गये है उन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विद्यालय से दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक अनिवार्य रूप से अग्रसारित किया जाना है। उक्त कार्य प्रतिदिन किया जाना है जिससे कि अन्तिम तिथि से पूर्व सभी पात्र छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित हो सके एवं छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान हो सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ द्वारा उक्त कार्य अगले 2-3 दिन में पूर्ण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें : गन्ना किसान के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 20 अक्टूबर तक बढ़ी


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि छात्रों का चयन उपाम के माध्यम से किया जाता है। किन्तु जनपद मेरठ के जो छात्र मेधावी एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद मेरठ में संचालित कोचिंग सेन्टरों पर यूपीएससी/एनडीए/सीडीएस/नीट/जेई/सिविल सर्विस की तैयारी करने के इच्छुक है उनकी जिला स्तर पर स्क्रेनिंग कराकर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित कोचिंग में प्रवेश कराया जाना है। जिस हेतु सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के मेधावी एवं इच्छुक छात्रों की सूची निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ में अथवा वाटसएप नम्बर 7302052799 पर भेज सकते है। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ द्वारा उक्त कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करते हुए सूचना कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ को प्रेषित करने के निर्देशित किया गया।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग