1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP Congress Alliance: सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जयंत ने दी बधाई, कहीं फिर…

SP Congress Alliance: रालोद (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सपा और कांग्रेस गठबंधन (SP Congress Alliance) की बधाई दी है। वहीं सपा प्रवक्ता फकरूल हसन ने जयंत चौधरी को पार्टी में वापस लौटने का न्योता दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Upendra Singh

Feb 23, 2024

sp_congress_alliance.jpg

SP Congress Alliance

SP Congress Alliance: रालोद (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) 23 फरवरी को अमरोहा पहुंचे। अमरोहा में क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने जयंत का स्वागत किया। जयंत चौधरी ने कहा से सपा और कांग्रेस गठबंधन पर सवाल पूछा गया। जयंत चौधरी ने दोनों पार्टियों को शुभकनाएं की। इसके अलावा जयंत चौधरी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

वहीं सपा प्रवक्ता फकरूल हसन ने कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की एनडीए (NDA) में बात बन गई है, लेकिन लग तो नहीं रहा है। साथ किसानों का मुद्दा आरएलडी के लिए गले का फंदा बन गया है। अब अगर सुबहा का भूला शाम को घर वापस आ जाये तो उसको भुला कहेंगे या नहीं ये तो वक्त आने पे समाजवादी पार्टी बताएगी।

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के रास्ते अलग हो गए हैं। दोनों की पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election-2024) एकसाथ नहीं लड़ेंगी। जयंत NDA के खेमे में जा चुके हैं तो अखिलेश INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। जयंत के जाने से पश्चिमी यूपी में अखिलेश को कितना नुकसान होता है ये तो चुनाव के नतीजे बताएंगे, लेकिन उससे पहले सपा प्रमुख पश्चिमी यूपी का दौरा कर ये बता रहे हैं कि वह जाटों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने राजा भैया को सपा में आने का दिया न्योता, भूपेंद्र चौधरी के मुलाकात के बाद अखिलेश अलर्ट


जाटों के प्रति अखिलेश का रुख सॉफ्ट रहा है। जयंत के लिए उन्होंने अब तक कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने आरएलडी प्रमुख के लिए कहा था जयंत चौधरी पढ़े लिखे और समझदार हैं। वह बहुत सुलझे हुए इंसान हैं। हालांकि अखिलेश ने जयंत के फैसले पर जरूर सवाल उठाया था। उन्होंने जयंत से पूछा था कि 7 बढ़ा होता है या 2। अखिलेश ने कहा कि हम जयंत को 7 सीटें दे रहे थे, लेकिन एनडीए में उनको सिर्फ 2 सीट मिलेगी। उन्होंने जयंत पर निशाना ना साधते हुए बीजेपी पर हमला बोला था। अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है। किसको कब लेना है वो जानती है। वो बेईमानी करना भी जानती है।

मेरठ की ताजा खबरें: Meerut News in Hindi


2014 के लोकसभा चुनाव में जयंत की पार्टी को मथुरा में 22.7%, बागपत में 19.9%, हाथरस में 8.2%, बुलंदशहर में 5.9%, कैराना में 3.8%, बिजनौर में 2.3% और अमरोहा में 0.9% वोट मिला था. वहीं 2019 के चुनाव में मुजफ्फरनगर में उसे 49.2% और मथुरा में 34.5% वोट मिला था। बागपत में ये संख्या 48.5% था।