
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान खुद को स्वस्थ रखना भी बड़ी चुनौती है। मोबाइल और टीवी से बोर हो चुके लोगों को अब अपने काम की चिंता सताने लगी है। ऐसे में घर बैठे हुए लोग तनाव और डिप्रेशन में आ गए हैं। जिससे घरेलू झगड़ों में इजाफा हो रहा है। अब लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पहल की है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग लोगों की मदद के लिए आगे आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की सहमति पर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए शिक्षक, छात्र-छात्राओं और कमर्चारियों के साथ-साथ आम लोगों के तनाव को दूर करने के लिए पांच काउंसलरों की टीम का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय ने इनके नंबर और समय लोगों को उपलब्ध कराए हैं। इस हेल्पलाइन में लोग नियत समय पर इन काउंसलर्स से बात कर सकेंगे और निशुल्क मानसिक परेशानी संबंधी परामर्श हासिल कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में बकायदा परामर्श केंद्र बनाया गया है। मेरठ और वेस्ट यूपी के सभी जिलों के लोग इन नंबरों पर फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। काउंसिलिंग की ये सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।
विश्वविद्यालय के अनुसार परामर्श केंद्र में मनोविज्ञान विभाग के काउंसलर्स की टीम लोगों को लॉकडाउन के दौरान सामने आ रही मानसिक परेशानियों का समाधान करेगा। केंद्र पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक काउंसलर्स से तनाव, चिंता, अकेलेपन, अवसाद जैसे विचारों पर काउंसिलिंग ली जा सकती है। पॉजीटिव जीवनशैली के विकल्पों को जानना चाहते हैं, वे भी इन नंबरों पर बात कर सकेंगे।
इन नंबरों पर मिलेगी मदद
अल्पना अग्रवाल, पूर्वाह्न 9 से 11 बजे, 9897012120
स्नेहलता जयसवाल, पूर्वाह्न 9 से 11, 8146396208
भावना तुशीर अपराह्न 3 से 5 बजे, 9760951529
संजय कुमार शाम 4 से 6, 8899333777
विशाखा चौधरी शाम 4 से 6 बजे, 956830439
Published on:
12 Apr 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
