
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की बन्नू मियां कॉलोनी से शनिवार को ट्यशन पढ़ने गई एक 15 वर्षीय छात्रा अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक मोबाइल है, जिस पर काल की गई तो किसी युवक ने फोन उठाया और अस्सलाम वालेकुम कहकर काट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, जिसके बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है, मगर वह अभी स्विच ऑफ आ रहा है। रविवार सुबह तक भी छात्रा का पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुुसार, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय छात्रा तेज विहार कालोनी के पास ट्यूशन पढ़ने गई थी। परिजनों के अनुसार, न तो वह ट्यूशन पहुंची और न ही वापस अपने घर पहुंच सकी। कई घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने ट्यूशन में पहुंचकर जानकारी की। परिजनों ने छात्रा की सहेलियों और अन्य से भी जानकारी की, मगर सभी ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने अपने नाते-रिश्तेदारों में भी पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पूरा प्रकरण पुलिस को बताया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस से पीड़ित परिजनों ने कहा कि काफी देर तक छात्रा का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। मगर, जब मोबाइल ऑन हुआ तो किसी युवक ने कॉल रिसीव करते हुए कहा कि अस्सलाम वालेकुम, उसके बाद कॉल काट दी गई और फिर से फोन स्विच ऑफ कर दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्रा का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस टीम को छात्रा की तलाश में लगाया गया है।
Published on:
04 Jul 2021 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
