3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दांतों में दर्द और मवाद से हो सकता है ओडोनटोजेनिक ट्यूमर, समय से पहले हो सावधान

आजकल दांतों की समस्या से आमतौर पर हर व्यक्ति परेशान है। अगर दांतों की समस्या को नजरअंदाज किया तो ये ओडोनटोजेनिक ट्यूमर का रूप ले सकता है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 21, 2023

llrm meerut

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ के दंत रोग विभाग द्वारा ओडोनटोजेनिक ट्यूमर से पीड़ित युवक का किया सफल इलाज।

दांतों की समस्याओं के प्रति आमतौर पर व्यक्ति गंभीर नहीं होता है। इसके लिए या तो दांतों की समस्या से पीड़ित व्यक्ति खुद दवाइयों का उपयोग करता है या फिर किसी दंत चिकित्सक से दांतों के दर्द की दवाई लेकर काम चलाता है। लेकिन अगर दांतों की समस्या को नजरअंदाज किया जाए तो ये एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है। ये कहना है मेरठ मेडिकल कालेज के चिकित्सक डॉ. वीडी पांडेय का।

आने वाले समय में दांतों की समस्या एक गंभीर बीमारी बन जाती है
लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडे का कहना है कि लोग दांतों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं होते हैं। जिससे आने वाले समय में दांतों की समस्या एक गंभीर बीमारी बन जाती है। इससे कभी—कभी सर्जरी की जरूरत भी पड़ती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह की दांतों की बीमारी ओडोनटोजेनिक ट्यूमर से परेशान से एक युवक का सफल इलाज मेरठ मेडिकल कालेज में किया गया।

18 वर्ष की आयु के एक युवक को बाई तरफ ऊपरी जबड़े में दर्द एवं मवाद की शिकायत
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीडी पांडे ने बताया की दंत चिकित्सा विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ की ओपीडी में 18 वर्ष की आयु के एक युवक को बाई तरफ ऊपरी जबड़े में दर्द एवं मवाद की शिकायत थी। जिसकी रेडियोग्राफिक जांच करने पर पता चला की कम रेडियो घनत्व सामग्री से भरा एक 40 एमएम की रेडियोलुसेंसी बाएं तरफ मैक्सिलेरी दाढ़ को शामिल करते हुए देखी गई। जो कि युवक के बाएं मैक्सिलेरी साइनस को नष्ट कर रही थी। एक्सरे देखने पर ओडोनटोजेनिक सिस्ट या ट्यूमर होने का पता चला। मरीज को आपरेशन की सलाह दी गई।

मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ बिना किसी जटिलता के आज डिस्चार्ज
दंत चिकित्सा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रियाज़ अहमद ने बताया कि मरीज के ट्यूमर का पूरा निष्कासन विधि से इलाज किया गया। मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है और एक सप्ताह भर्ती रहने के बाद बिना किसी जटिलता के आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर रियाज अहमद, ओरल एंड मैक्सीलोफैसियल सर्जन डॉक्टर मनु शर्मा एवं डॉ विष्णु शर्मा की टीम द्वारा सफल इलाज किया गया। इसमें विभाग के सभी कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग