16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाई नई योजना, जानें कैसे मिलेगा लाभ

गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने कई तरह की योजनाएं बनाई है। इसके तहत गन्ना किसानों के लिए गन्ना प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। जिसमें प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन करने वाले किसान को इनाम दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 07, 2021

ganna-kisan.jpg

मेरठ. प्रदेश सरकार के निर्देश पर गन्ना विभाग किसानों को गन्ने की खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए और गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए किए प्रयास कर रहा है। इसके तहत योजनाओं से गन्ना किसानों को लाभ दिलाए जाने की कवायद की जा रही है। गन्ना विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से किसानों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है। गन्ना किसानों के मध्य प्रतिस्पर्धा के लिए गन्ना प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले गन्ना किसानों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत अभिजनक गन्ना बीज उत्पादन पर 50 रुपये व प्राथमिक पौधशाला के लिए 25 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ही राज्य स्तर पर अधिक उत्पादकता के लिए गन्ना क्राप कटिंग के आधार पर पेडी व पौधा संवर्ग के लिए दो किसानों का चयन किया जाता है। प्रत्येक संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसान को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022 : मतदाता घर बैठे अपने पसंदीदा दल और उम्मीदवार को कर सकेंगे वोट

जिला योजना के अंतर्गत अनुदान

जिला योजना के अंतर्गत जैव उर्वरक व वर्मी कंपोस्ट खाद पर 50 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 600 रुपये प्रति हेक्टेयर, पेडी प्रबंधन में प्रयोग होने वाले रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 150 रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है। जिला योजना के अंतर्गत बीज एवं भूमि उपचार हेतु 50 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जा रहा है। दूसरी जगह से आधार बीज लाने पर किसानों को 7 रुपये प्रति कुंतल की दर से यातायात अनुदान दिया जा रहा है।

8 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत गन्ने के साथ अंत:फसली खेती दलहन व तिलहन के साथ ही सिंगल बड चिप टेक्नोलोजी के प्रदर्शन पर प्रति हेक्टेयर 8 हजार रुपये अनुदान देय है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से 60 लाख लोगों के लिए खुलेगा रोजगार का रास्ता, 09 जिलों को भी लाभ