
मेरठ. कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से व्यापारी की बेटी के अपहरण का मामला लखनऊ और दिल्ली तक जा पहुंचा है। परिजनों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्वीट कर युवती को बरामद करने की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी युवक नदीम के तार दुबई के साथ ही अब पाकिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर की शाम युवती की अंतिम लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट मिली थी। उसके बाद से युवती का फोन बंद है।
बता दें कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी शिक्षिका 7 नवंबर को घर से पासपोर्ट लेकर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने भी कंकरखेड़ा पुलिस को फोन कर युवती की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने युवती मोबाइल की डिटेल और वाॅटसएेप चेटिंग खंगाली तो जानकारी मिली कि युवती से एक युवक काफी समय से चेटिंग कर रहा था।
युवक दूसरे संप्रदाय विशेष का है, जिसकी एक वर्ष पहले ही शादी हो चुकी है। दोनों के बीच 7 नवंबर को ही आखिरी चेटिंग हुई थी। वहीं युवती की फेसबुक आईडी की डिटेल से पता चला है कि दुबई निवासी एक अन्य युवक नदीम लगातार चेटिंग कर रहा था। दोनों ओर से दोस्ती, प्यार और शादी तक की बातें हुई हैं।
इंस्टाग्राम पर लिखा आई लव पाकिस्तान
बड़ा सवाल था कि युवती पासपोर्ट के साथ कहां गायब हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में नदीम का नाम सामने आ रहा है। आरोपी नदीम ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो पोस्ट किए हैं। उनकी लोकेशन दुबई और पाकिस्तान की बताई गई है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि युवक पाकिस्तान भी हो सकता है या फिर वहां रहा हो। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नदीम ने इंस्टाग्राम पर आई लव पाकिस्तान भी लिखा है।
Published on:
13 Nov 2019 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
