27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में तीसरी मुठभेड़, STF ने दबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश, सिपाही भी घायल-देखें वीडियो

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही पुलिस को बुधवार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jan 10, 2018

Criminal arrests

मेरठ। मेरठ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बदमाशों के साथ तीसरी मुठभेड़ की। जिसमें दो इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इनमें से एक दस हजार का इनामी बदमाश चांद निवासी परीक्षितगढ़ है। बताया जा रहा है कि चांद बरेली के मीरगंज में पड़ी नौ करोड़ की डकैती में भी शामिल था। उस पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। दूसरा बदमाश मंगलवार को मोबाइल लूट के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। इस बदमाश का नाम सलमान था और वह जेल से छूटकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही पुलिस को बुधवार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी। भावनपुर क्षेत्र में खत्ता रोड पर एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर पचास हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया। वहीं बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है। एसटीएफ के सीओ ब्रजेश कुमार के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे एसटीएफ की टीम ने मेडिकल पुलिस के साथ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम ने काली अपाचे बाइक से जा रहे पचास हजार के इनामी इंचौली निवासी सलमान व एक अन्य बदमाश को किला-किठौर संपर्क मार्ग पर घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाशों की फायरिंग से सिपाही रकम सिंह हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से सलमान घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस को बदमाश के पास से पिस्टल और बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश सलमान और सिपाही रकम सिंह को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

सीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरोपी सलमान के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते उस पर पचास हजार का इनाम घोषित था। आरोपी के फरार हुए साथी के विषय में जानकारी की जा रही है। घटना के बाद एसपी देहात राजेश कुमार और एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने भी मेडिकल पहुंच कर सलमान से पूछताछ की।