
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. ब्रिटेन से लौट रहे लोगों के कारण अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता बढ़ गई है। इससे संक्रमित लोगों के कई गुना अधिक प्रभावी संक्रमण फैलाने की संभावनाओं के बीच मेरठ मंडल में स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ गया है। पिछले 10 दिन में मेरठ में 80 से अधिक लोग आ चुके हैं। इतने ही लोग गाजियाबाद और नोएडा में भी आ चुके हैं। मेरठ मंडल के ये तीन जिलों में ब्रिटेन से सर्वाधिक लोग वापस लौटे हैं। जबकि सौ लोगों से अधिक लोगों के वापस लौटने की आशंका के बीच शनिवार से ब्रिटेन से लौटे लोगों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के घातक होने की वजह से ब्रिटेन से लौटे लोगों को होम क्वारंटाइन कराने के अलावा उनका और उनके परिजनों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का निर्देश शासन की ओर से आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। मेरठ में ब्रिटेन से आए तीन व्यक्ति के कोरोना संक्रमण मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मेरठ में 80 से अधिक लोगों की पहचान की गई है, जो लोग ब्रिटेन से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गत गुरुवार को सूचना आने के बाद से ही ब्रिटेन से आए लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंंग कराई जा रही है। इसके अलावा सभी को होम क्वारंटाइन कराने के साथ ही उनपर निगरानी भी रखी जा रही है। सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सभी की जांच की जा रही है। कुछ की रिपोर्ट आ गई हैं और कुछ की आने वाली हैं।
मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में इंग्लैंड से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में होम आइसोलेट किया है। सीएमओ ने बताया कि जिले में इंग्लैंड से आए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में अभी रखा गया है। आरटीपीसीआर से नमूना भेजा गया है, दो दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी। फिलहाल विभाग इन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी निगाह है। कोरोना स्ट्रेन-3 की पहचान के लिये मंडल में सक्रियता बढ़ी हुई है।
Published on:
26 Dec 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
