
मेरठ. Gold Price Todat : सोने और चांदी के दाम में कल की अपेक्षा हल्की बढ़ोत्तरी हुई है। सोने कीमत (Gold rate) में 360 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत (Silver rate) में 290 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोत्तरी के साथ बाजार खुला। सोने की कीमत इस बढ़ोत्तरी के साथ जहां 48380 रुपये प्रति दस ग्राम (per ten grams) पर पहुंच गई हैं। वहीं चांदी की कीमत इस समय 65090 रुपये प्रति किग्रा है। कल की तुलना में सोना और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी (price hike) होने से भाव में तेजी मानी जा रही है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 44251 रुपये प्रति दस ग्राम है।
ऐसे लगती है गोल्ड ज्वैलरी की कीमत
मेरठ सर्राफा बाजार एसोसिएशन के आशुतोष अग्रवाल बताते हैं कि ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी 22 कैरेट के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय की जाती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है। आशुतोष कहते है कि इस समय 22 कैरेट से भी कम कैरेट के गोल्ड ज्वैलरी बनवाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसका कारण ज्वैलरी का डिजाइन है। हल्की गोल्ड की ज्वैलरी सस्ती और सुंदर दिखाई देती है। इस समय शादी ब्याह के मौकों पर भी महिलाएं 22 कैरेट से कम गोल्ड की ज्वैलरी अधिक पसंद कर रही हैंं।
Published on:
16 Sept 2021 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
