13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today : 10 दिन के भीतर चांदी और सोने की कीमतों में आई तेज गिरावट, आज ये रहा भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : सोना और चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले दस की बात करें तो इन दिनों में जहां चांदी पर 3760 रुपये प्रति किग्रा कम हुए हैं तो वहीं सोना भी 1230 रुपये सस्ता हुआ है। दीपावली के दिन भी सोना—चांदी की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई थी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 05, 2021

g9.jpg

मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : दीपावली पर्व के बाद अब सहालग का जोर पकड़ने की तैयारी में हैं। सहालग पर इस बार काफी तेज साया है। जिन घरों में शादी—ब्याह का सीजन है वहां पर अब तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजार में खरीदारी का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं सर्राफा बाजार में भी सोना—चांदी के गहने बनवाने के आर्डर दिए जाने लगे हैं। इस समय सोना—चांदी के दामों में काफी कमी आ चुकी है। पिछले दस दिन में सोने की कीमत 1230 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 3760 रुपये प्रति किग्रा की दर से कम हुई है। सोना और चांदी में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसा सर्राफ बाजार के व्यापारियों का मानना है।

26 अक्टूबर को सोना था 49340 आज हुआ 48110
आज से दस दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को सोने की कीमत 49340 रुपये प्रति दस ग्राम थी। जो कि अब आज 48110 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच चुकी हैं। दीपावली के दिन ही सोने के दाम में तेज गिरावट दर्ज की गई थी और यह 640 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 48750 से 48110 पर पहुंच गया था। जानकारों की माने तो सोने के दाम अभी और कम होंगे। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें भी कमी आई है।

यह भी पढ़े :शराब में मिथाइल एल्कोहल की पहचान अब आसान,किट से महज आधा घंटे में होगी पहचान

गत 26 अक्टूबर 2021 को चांदी की कीमत 67710 रुपये प्रति किग्रा थी जो कि आज 63950 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है। यानी चांदी की कीमत में भी 3760 रुपये की जोरदार कमी आई है। सोना और चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। दीपावली के दिन चांदी के दाम में भी 770 रुपये की तेज गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद इसकी दरें 63950 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं। दीपावली पर जहां चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी की बात कही जा रही थी वहीं हुआ इसका उल्टा। चांदी की कीमत अधिक होने के बजाय कम होती जा रही है। इसका लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। सर्राफा बाजार के जानकारों की माने तो दोनों ही कीमती धातुओं में अभी और कमी आने की संभावना है।

यह भी पढ़े : स्वर्ग से एक करोड का मुआवजा लेने पहुंचे पूर्व सांसद,जाने पूरा मामला