31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Gold Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में आया उछाल, आज इनकी रही ये कीमत

Highlights सहालग में जेवरातों की मांग बढऩे से बढ़ी कीमतें सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 360 रुपये की बढ़त चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम 500 रुपये बढ़े  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। सोना-चांदी (Gold-Silver) के भाव में शनिवार को उछाल आ गया है। शादी-ब्याह के दिनों में जेवरातों की मांग बढऩे से इन कीमतों में उछाल आना माना जा रहा है। बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि सोना (Gold Rate) और चांदी (Silver Rate) की कीमतों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। आठ फरवरी शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 40,495 रुपये है, जो कि जो 24 घंटे में 360 रुपये की बढ़ोतरी है। शुक्रवार को इसकी कीमत 40,135 रुपये थी। इसी तरह चांदी में भी उछाल आया है। शनिवार को चांदी का प्रति किलोग्राम भाव 51,100 रुपये रहा, जोकि शुक्रवार के मुकाबले 500 रुपये अधिक है। शुक्रवार को चांदी का भाव 49,600 रुपये था। सराफा बाजार सूत्रों का कहना है कि शादी में जेवरातों की मांग बढऩे से कीमतों में अनिश्चितता बनी हुई है। आने वाले दिनों में कीमतें और भी बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः Good News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें

24 कैरेट सोने का भाव (10 ग्राम)

01 फरवरी- 41,005

02 फरवरी- 41,005

03 फरवरी- 41,005

04 फरवरी- 40,710

05 फरवरी- 40,330

06 फरवरी- 40,135

07 फरवरी- 40,135

08 फरवरी- 40,495

चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)

01 फरवरी- 50,400

02 फरवरी- 50,400

03 फरवरी- 50,400

04 फरवरी- 49,800

05 फरवरी- 49,600

06 फरवरी- 49,600

07 फरवरी- 49,600

08 फरवरी- 51,100

यह भी पढ़ेंः CCSU: 15 फरवरी से नहीं अब इस तारीख से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने जारी की स्कीम