Weather update on Karva chauth today : आज करवा चौथ पर ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मेरठ में इस समय निकलेगा चांद
मेरठPublished: Oct 13, 2022 08:53:43 am
Karva chauth Weather update on today आज करवाचौथ पर मौसम में बदलाव आया है। आज गुरुवार को दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई है। हालांकि वातवरण में नमी बनी हुई है। आज ही करवाचौथ का पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा। महिलाओं के करवाचौथ के व्रत पर मौसम असर डालेगा। हालांकि दिन में नमी के कारण मौसम में खुश्की नहीं होने अधिक परेशानी नहीं होगी। लेकिन धूप के कारण तापमान में वढ़ोत्तरी होगी।


Weather update on Karva chauth today : आज करवा चौथ पर ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मेरठ में इस समय निकलेगा चांद
Karva chauth weather update on today लगातार चार दिन तक हुई बारिश के बाद अब मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो गया है। मौसम अब बिल्कुल साफ हो गया है। आज गुरुवार को करवाचौथ पर मौसम साफ है। आज शाम को चांद निकलने समय मेरठ और आसपास के जिलों में 8:45 बताया जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहेगा। जिससे चांद देखने में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। कल बुधवार को पूरे दिन धूप खिली रही और तापमान में भी वृद्धि हुई। हवा की रफ्तार 5 किमी प्रतिघंटा रही। बता दें कि पिछले पांच दिन से जिस तरह का मौसम बना हुआ था। उससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क हादसे भी हुए।