23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Meerut Expressway : पंडित ने पढ़े मंत्र,नारियल फोड़ कार पर सतिया बनाकर शुरू किया टोल, 10 मिनट में गुजरे इतने वाहन

Delhi Meerut Expressway दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज से टोल शुरू हो गया। आज सुबह पूजा अर्चना के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल शुरू हो गया। इस दौरान आज सुबह काशी टोल प्लाजा को सुबह से फूलों से सजाया हुआ था। पंडित ने मंत्र पढ़कर नारियल फोड़ा और फिर कार पर सतिया बनाकर टोल प्लाजा शुरू कर दिया । टोल शुरू होते ही पहले 10 मिनट में 120 वाहन गुजर गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 01, 2022

Delhi Meerut Expressway : पंडित ने पढ़े मंत्र,नारियल फोड़ कार पर सतिया बनाकर शुरू किया टोल, 10 मिनट में गुजरे इतने वाहन

Delhi Meerut Expressway : पंडित ने पढ़े मंत्र,नारियल फोड़ कार पर सतिया बनाकर शुरू किया टोल, 10 मिनट में गुजरे इतने वाहन

Delhi Meerut Expressway दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज शुक्रवार को सुबह 8 बजे से टोल वसूली शुरू हो गई। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर परतापुर-काशी टोल पर आज से वाहनों से टोल टैक्स कटना शुरू हो गया। मेरठ से दिल्ली जाने को एक तरफ का 155 रुपये देना होगा। आज सुबह काशी टोल प्लाजा पर पूजा इत्यादी कर टोल प्लाजा की शुरुआत हुई। पंडित जी ने मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर और कार पर सतिया बनाकर टोल प्लाजा का शुभारंभ किया।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एंट्री पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। बल्कि एग्जिट प्वाइंट पर टोल टैक्स काटा जाएगा। यानी जितना वाहन चालक चलेंगे उतना ही टैक्स देना होगा। यदि वाहन चालकर 24 घंटे के भीतर वापसी करता है तो उसको डेढ़ गुना टोल टैक्स देना होगा। यानी 24 घंटे में आने-जाने पर 310 की बजाय देने वाहन चालक से 230 रुपए ही वसूले जाएंगे। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे की सभी 19 लेन पर टोल वसूली शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े : Mango Orchard : आम के बौर देख खिले बाग मालिकों के चेहरे, बंपर होगी पैदावार


दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पूरी तरह से कैशलेस है। इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स फास्टैग से काटा जाएगा। यदि वाहन बिना फास्टैग का होगा तो उसको दोगुना टोल टैक्स देना होगा। पहला टोल टैक्स फरीदाबाद से आ रहे वासु ने 155 रुपये फास्टेग द्वारा दिया। पाथवे इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले 10 मिनट में 120 वाहन गुजर गए। मेरठ से सरायकाले खां तक हल्के वाहनों (कार) से 155 रुपये लिए जाएंगे। वहीं, सबसे कम भोजपुर तक 25 रुपये है। इसके अलावा महीनेभर में सफर करने वाले लोगो के लिए भी सुविधा है। वह 50 यात्रा का टोल शुल्क फास्टटेग के माध्यम से एक बार जमा कर सकते हैं।