
मेरठ। हरिद्वार (Haridwar), ऋषिकेश (Rishikesh), देहरादून (Dehradun) समेत कई पर्वतीय और मैदानी इलाकों में सफर महंगा हो गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र में बस के किराए में बढ़ोतरी की है। पहले के मुकाबले अब बस यात्रियों (Bus passengers) को किसी भी श्रेणी में यात्रा करने पर 2 से 17 रुपये तक ज्यादा किराया देना होगा। दिल्ली (Delhi) से हरिद्वार जाने के लिए अब 270 रुपये की बजाय 281 रुपये देने होंगे।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने मैदानी और पर्वतीय मार्ग पर चलने वाली सभी श्रेणी की बसों के किराए में वृद्धि कर दी है। मैदानी मार्ग पर साधारण बस का किराया 1.26 रुपये प्रति किलोमीटर, जबकि पर्वतीय मार्ग के लिए 1.80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है। इंटर स्टेट संचालन नीति के मुताबिक यूपी रोडवेज को भी उत्तराखंड जाने वाली बसों का किराया बढ़ाना पड़ा है। नए किराए स्लैब के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार का किराया 281 रुपये कर दिया गया है।
मेरठ से हरिद्वार 175 के स्थान पर 187 रुपये, मेरठ से ऋषिकेश 214 के स्थान पर 231 रुपये, मेरठ से रायवाला 195 के स्थान पर 208 रुपये, मेरठ से देहरादून 225 के स्थान पर किराया 240 रुपये कर दिया गया है। मेरठ डिपो स्टेशन प्रभारी देवेंद्र भारद्वाज के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम के बढ़ाए गए बस के किराए को देखते हुए यूपी रोडवेज बस ने भी किराया बढ़ा दिया है और टिकट मशीन में नए स्लैब का किराया फीड करवा दिया गया है।
Published on:
26 Feb 2020 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
