
इस कलयुगी मां ने बेटे के साथ ही करा दिया एेसा काम रिश्ता हुआ शर्मसार
मेरठ।मां को ममता की देवी कहा जाता है।लेकिन इस कलयुग में ऐसी मां भी है जो अपने बच्चों की मौत का कारण बन जाती है। प्रेमी के प्रेम में अंधी मां को जब युवक ने ऐसा करने से रोका तो आरोप है कि मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने जिगर के टुकडे़ की जान का सौंदा मात्र 20 हजार रुपये में कर दिया। प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक को मार डाला। लेकिन जिस युवक की हत्या हुई वह इस बात से बेखबर था कि उसकी मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मरवाना चाहती है। यह खुलासा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद किया।
यह था मामला
बीती 20 मई 2018 को थाना टीपी नगर निवासी सिगरेट सेल्समैन मुकेश पराशर के गुम होने की सूचना उसकी मां ने थाने में दर्ज कराई थी। 21 मई को मुकेश का शव खरखौदा थाना क्षेत्र के नरहैडा गांव में टयूबवैल के पास पड़ा मिला था। जिसकी अज्ञात व्यक्तियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सर्विलांस के आधार पर थाना ब्रहमपुरी प्रभारी सतीश राय ने हत्या की वारदात में शामिल दो अभियुक्त नौशाद और बिलाल का थाना लिसाडी गेट क्षेत्र की लेंटर वाली गली से गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने बताया इसलिए कर दी हत्या
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक मुकेश शराब पीने आ आदी था। वह अपनी मां और बहन से आए दिन लड़ता रहता था। उसकी मां ने अपने दोस्त और प्रेमी नौशाद को अपने बेटे को मारने का सौदा बीस हजार रुपये में कर दिया। नौशाद ने इस काम में अपने साथ अपने दोस्त चैन स्नैचर बिलाल को भी शामील कर लिया। दोनों लोग मुकेश की हत्या का प्रयास करीब दो माह से कर रहे थे। लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे थे। आरोप है कि एक बार तो मां ने भी अपने बेटे को मारने के लिए शराब में सल्फास घोलकर दी। लेकिन मुकेश वह गिलास की शराब पी नहीं पाया।
मां ने बताया था अपने बेटे का पता
आरोपियों ने बताया कि बीती 20 मई को मुकेश की मां ने नौशाद और बिलाल को घर पर बुलाया और बताया कि मुकेश बागपत अड्डे पर गया है। योजना के मुताबिक दोनों मुकेश की तलाश मे बागपत अड्डे पहुंचे और उसे लेकर माडल शाॅप में बैठ गए। वहां शराब पीने के बाद वे लोग बाइक पर मुकेश को बैठाकर एक खेत में टयूबवैल पर लेकर गए और वहां पर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मृतक की मां के पास आकर हत्या करने की रकम बीस हजार रुपये वसूली और चले गए। हत्यारोपियों ने मृतक का मोबाइल तोड़कर वहीं घटनास्थल पर फेंक दिया। जिससे पूरी घटना का खुलासा सर्विलास के द्वारा हो गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया और बेटे के हत्या के आरोप में फरार मां की तलाश में दबिश दे रही है।
Published on:
29 May 2018 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
