
मेरठ। मेरठ। UP Board Exam 2020 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। छात्र-छात्राएं बेहतर अंक लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 'पत्रिका' ने भी परीक्षा दे रहे बच्चों की सहायता के लिए विषय विशेषज्ञों से बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह बच्चे परीक्षाओं के दिनों में यदि सकारात्मक तौर पर तैयारी करें और कुछ बातों का ख्याल रखें तो निश्चित तौर पर वे बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। इस कड़ी में आज हम 12वीं कक्षा के अंग्रेजी (English) विषय के प्रवक्ता मदनपाल सारस्वत से बातचीत कर रहे हैं।
अंग्रेजी के प्रवक्ता मदनपाल सारस्वत ने बताया कि परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर मिलने पर जो विद्यार्थी पेशंस रखता है, वही अच्छा पेपर कर सकता है। पेपर मिलने के बाद सोचें आैर लिखें। अंग्रेजी में छोटे सवालों के जवाब 25-30 शब्दों में व बड़े सवालों के जवाब 60 से 75 शब्दों के बीच दें। उन्होंने बताया कि ग्रामर वही अच्छी कर सकता है, जिसकी प्रैक्टिस अच्छी हो, इसलिए ग्रामर की जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतने बेहतर नंबर आएंगे। साथ ही सवालों के जवाब साफ हेंडराइटिंग के साथ दें तथा दो सवालों के बीच तीन-चार लाइनें अवश्य छोड़ें। अंग्रेजी निबंध प्वाइंट में लिखें। इससे अच्छे अंक आएंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी सवाल का जवाब नहीं आ रहा है, तो भी अटेम्प्ट करें। इससे कुछ अंक मिलने की संभावना बनती हैं।
अंग्रेजी प्रवक्ता मदनपाल सारस्वत ने बताया कि अब परीक्षा में कम समय रह गया है तो कम से कम एक घंटा अंग्रेजी को जरूर दें। हर चेप्टर में 4-5 महत्वपूर्ण सवाल होते हैं, इसलिए इन्हें परीक्षा तक याद करते रहें। उन्होंने कहा कि ग्रामर के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। अगर ग्रामर पर कमांड नहीं है तो ज्यादा अंक कवर करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए ग्रामर की प्रैक्टिस शुरू कर दें। निश्चित ही परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकेंगे।
Published on:
19 Jan 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
