6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2020: Physics के बड़े सवाल स्टेप्स में समझकर याद करेंगे तो आएंगे अच्छे मार्क्स, Video

Highlights आंकिक प्रश्नों के फॉर्मूले याद रखें, रिवीजन करते रहे सेलेबस के बाद पांच मॉडल पेपर्स को स्वयं हल करें परीक्षा से एक दिन पहले डेरिवेशंस पर ध्यान दें  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। UP Board Exam 2020 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। छात्र-छात्राएं बेहतर अंक लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 'पत्रिका' ने भी परीक्षा दे रहे बच्चों की सहायता के लिए विषय विशेषज्ञों से बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह बच्चे परीक्षाओं के दिनों में यदि सकारात्मक तौर पर तैयारी करें और कुछ बातों का ख्याल रखें तो निश्चित तौर पर वे बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। इस कड़ी में आज हम 12वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान (Physics) के प्रवक्ता पुलकित गोयल से बातचीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः UP Board Exam 2020: गणित के फॉर्मूलों की बनाएं कॉपी और रोजाना करें रिवाइज, आएंगे अच्छे अंक

भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता पुलकित गोयल ने बताया कि कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान में सभी चेप्टर्स को कवर करना जरूरी है, क्योंकि सभी चेप्टर के अंक निर्धारित हैं। इस विषय के आंकिक प्रश्न गणित जैसे होते हैं तो फार्मूले याद रहने चाहिए। फार्मूले एप्लाई के बाद इन्हें चेक जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बड़े सवालों को तीन-चार स्टेप में समझकर याद करें, रटें नहीं। जब आप बड़े सवालों को इस तरह करेंगे तो छोटे सवाल आसानी से याद कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिनों में टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी करें।

यह भी पढ़ेंः CAA के विरोध में 35 हजार लोगों के हस्ताक्षर का पत्र भेजा चीफ जस्टिस को, पीआईएल दाखिल की मांग Video

प्रवक्ता पुलकित गोयल ने बताया कि भौतिक विज्ञान का सेलेबस करने के बाद कम से कम पांच मॉडल पेपर्स बिना किसी की हेल्प लिए खुद हल करें। इससे आपके पूरे कोर्स का रिवीजन होगा और परीक्षा में अच्छे अंक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले डेरिवेशंस पर ज्यादा ध्यान दें। न्यूमेरिकल्स को पहले से ही करके रखें, क्योंकि एक दिन में पूरा कोर्स होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भौतिक विज्ञान रटने का नहीं बल्कि समझकर याद करने का विषय है।