31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly election 2022 : वेस्ट यूपी में ओवैसी दिखाएंगे ताकत, इन मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

Uttar Pradesh Assembly election 2022 Updates : एआईएमआईएम के पूर्व प्रवक्ता ने मेरठ और वेस्ट यूपी को लेकर किया दावा

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jun 28, 2021

aimim.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. बिहार विधानसभा चुनावों में मिली सफलता से उत्साहित एआईएमआईएम (AIMIM) ने 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly election 2022) में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। बता दें कि वेस्ट यूपी की मुस्लिम बाहुल्य सीटों को लेकर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक सर्वे करवाया है। पूर्व प्रवक्ता शादाब खान ने बताया की मेरठ शहर और सरधना से पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है। इसके अलावा पार्टी प्रमुख की नजर वेस्ट की अन्य सीटों पर भी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा को अगर हराना है तो सभी दलों को होना होगा एकजुट : शिवपाल सिंह यादव

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election 2022) में उतरेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस मोर्चे के संयोजक हैं। अमूमन अंग्रेजी में संवाद करने वाले हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने हिंदी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ओवैसी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हमने 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सिलसिले में टिकट पाने के इच्छुक लोगों के लिए फार्म भी जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा के खाते में आयीं 17 सीटें, अब 41 पर सपा-भाजपा में सीधा मुकाबला

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (up election 2022) होने हैं। पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने बंगाल से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र की 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से पांच पर जीत भी मिली थी। वहीं, दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन की आशंकाओं को पहले ही सिरे से खारिज कर चुकी हैं। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ही ट्वीट कर पंजाब में अकाली दल के अलावा किसी भी राज्य में किसी के साथ भी गठबंधन से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें- सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तलब की रिपोर्ट

वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी के 100 सीटों वाले बयान पर कहा है कि मोर्चे में 100 सीट की कोई बात नहीं हुई है। ओवैसी ने कहा है कि हम मोर्चे में रहेंगे और जो भी सीट मिलती हैं, उन्हीं पर यूपी विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh election 2022) लड़ेंगे। राजभर ने कहा कि हमारा मोर्चा 403 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा या कांग्रेस जो भी मोर्चे में शामिल होना चाहता है, हम उसका स्वागत करते हैं। राजभर ने स्पष्ट कहा कि मोर्चे में सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि 100 सीट छोड़िये हम सवा सौ सीट देने को तैयार हैं, लेकिन कैंडिडेट भी तो होना चाहिए। उन्होंने इसे अफवाह बताया।

यह भी पढ़ें- स्वदेशी ऐप कू पर सीएम योगी का जलवा, ट्विटर पर अखिलेश को किया पीछे