29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLC Election: आज शाम 5 बजे से प्रचार बंद, जानिये वोटिंग और बूथ की सभी जानकारी

Highlights: -तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप -कताई मिल में बनेगा स्ट्रांग रूम -पीएसी और पुलिस की निगरानी में होगी मतपेटियां -जिले में बनाए गए 107 मतदेय स्थल

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Nov 29, 2020

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। जिले में सभी बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। एक दिसंबर को मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मेरठ सभी 9 जिलों की मतपेटिकाएं परतापुर स्थित कताई मिल के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम पीएसी और पुलिस की निगरानी में होगा। कताई मिल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। एमएलसी चुनाव की दोनों सीटों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा। ईवीएम का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव और मायावती को लेकर दिया ये विवादित बयान

इस बार चुनाव में बैलेट पेपर में नोटा नहीं होगा। मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट के चुनाव के लिए प्रशिक्षण का कार्य रविवार को पूरा हो जाएगा। 30 नवंबर को विक्टोरिया पार्क से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक सीट के लिए मतदान आगामी एक दिसंबर को होगा। चुनाव में शिक्षक सीट पर 15 व स्नातक सीट पर 30 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए जिले में कुल 107 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें स्नातक सीट के लिए 77 व शिक्षक सीट के लिए 30 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: गजब! दुल्हन ने होने वाले पति से कही ऐसी बात, हेलीकॉप्टर लेकर शादी करने पहुंच गया युवक

चुनाव की तैयारियों को आज अंतिम रूप दे दिया जाएगा। रविवार को मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधान परिषद चुनाव की मतगणना आगामी तीन दिसंबर को परतापुर स्थित कताई मिल में होगी। मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों की मतपेटियां चुनाव के बाद कताई मिल में ही जमा होंगी। इसके लिए भी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि प्रशासन मेरठ में एमएलसी की तैयारियों में काफी समय से जुटा है। अफसरों की भी यही कोशिश है कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोताही न हो।