21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पंचायत चुनाव के कारण से सीसीएसयू ने बदली परीक्षा की तारीख

Highlights - प्रस्तावित परीक्षा के कार्यक्रम में किया गया बदलाव - 15 से 29 अप्रैल तक होने वाले पांच पेपर होंगे 15 जून से

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Apr 01, 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के मद्देनजर मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने दस अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए नई परीक्षा तिथि की सूची जारी कर दी है। बता दें कि सीसीएसयू ने पहले 10 अप्रैल से 14 जून तक मुख्य परीक्षाओं की डेट शीट जारी की थी, लेकिन अब पंचायत चुनाव को देखते हुए 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होने वाले पांच विषयों के पेपर 15 जून से 19 जून के बीच होंगे। वहीं अन्य विषय की तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए युवक ने तोड़ा ब्रह्मचारी रहने का प्रण, 45 साल की उम्र में बिना मुहूर्त रचाई शादी

इन तिथियों पर होने वाले पेपर बदले





























पुरानी तिथिनई तिथि
15 अप्रैल15 जून
19 अप्रैल16 जून
26 अप्रैल17 जून
28 अप्रैल18 जून
29 अप्रैल19 जून

प्रोफेशनल वार्षिक के परीक्षा फॉर्म11 अप्रैल तक भरेंगे

सीसीएसयू में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल तक भरे जाएंगे। ये फॉर्म 12 अप्रैल तक कॉलेज में जमा होंगे और कॉलेज ये फॉर्म 13 अप्रैल तक सीसीएसयू कैंपस में जमा कर सकेंगे। ये फॉर्म बीए-बीएड, बीएलएड, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएफए, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएमएलटी, बीएमबीआरडीआईटी, बीपीटी, बीओटी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग आदि के मुख्य कोर्स के हैं।

यह भी पढ़ें- हथियारों के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, जल्द ही जमा कर दें अपने शस्त्र, नहीं तो निरस्त होगा लाइसेंस