
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के मद्देनजर मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने दस अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए नई परीक्षा तिथि की सूची जारी कर दी है। बता दें कि सीसीएसयू ने पहले 10 अप्रैल से 14 जून तक मुख्य परीक्षाओं की डेट शीट जारी की थी, लेकिन अब पंचायत चुनाव को देखते हुए 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होने वाले पांच विषयों के पेपर 15 जून से 19 जून के बीच होंगे। वहीं अन्य विषय की तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इन तिथियों पर होने वाले पेपर बदले
| पुरानी तिथि | नई तिथि |
| 15 अप्रैल | 15 जून |
| 19 अप्रैल | 16 जून |
| 26 अप्रैल | 17 जून |
| 28 अप्रैल | 18 जून |
| 29 अप्रैल | 19 जून |
प्रोफेशनल वार्षिक के परीक्षा फॉर्म11 अप्रैल तक भरेंगे
सीसीएसयू में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल तक भरे जाएंगे। ये फॉर्म 12 अप्रैल तक कॉलेज में जमा होंगे और कॉलेज ये फॉर्म 13 अप्रैल तक सीसीएसयू कैंपस में जमा कर सकेंगे। ये फॉर्म बीए-बीएड, बीएलएड, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएफए, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएमएलटी, बीएमबीआरडीआईटी, बीपीटी, बीओटी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग आदि के मुख्य कोर्स के हैं।
Published on:
01 Apr 2021 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
